Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी के नाम पर एल्यूमिनियम का वर्क लगी मिठाई बिक रही

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 06:00 AM (IST)

    बाजार में चांदी के नाम पर एल्यूमिनियम का वर्क लगी मिठाई बिक रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में इसका खुलासा हुआ है। जांच में मिठाई में चांदी की म ...और पढ़ें

    Hero Image
    चांदी के नाम पर एल्यूमिनियम का वर्क लगी मिठाई बिक रही

    देहरादून, [जेएनएन]: यदि आप भी चांदी का वर्क लगी मिठाई खरीदते हैं तो सावधान। दरअसल, बाजार में चांदी के नाम पर एल्यूमिनियम का वर्क लगी मिठाई बिक रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में इसका खुलासा हुआ है। जांच में मिठाई में लगे वर्क में चांदी की मात्रा बिल्कुल भी नहीं मिली। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने निर्माता को नोटिस भेजा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिठाई पर चांदी के वर्क के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थिति यह कि चांदी के नाम पर मिठाइयों पर एल्यूमिनियम का वर्क चढ़ाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अभिकरण ने होली के दौरान छापेमारी कर मिठाई पर चढ़े वर्क के सैंपल लिए थे। जांच के बाद इसका खुलासा हुआ है। 

    जिस पर खाद्य सुरक्षा अभिकरण ने सहारनपुर स्थित निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिला अभिहित अधिकारी अनोज थपलियाल ने बताया कि जवाब मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एल्यूमिनियम का प्रयोग सेहत के लिए घातक हो सकता है।

     यह भी पढ़ें: अंडे खाने से एक परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ी

    यह भी पढ़ें: अल्‍मोड़ा में 70 बराती-घराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार