Move to Jagran APP

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बने केके डिमरी

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव में अध्यक्ष पद पर चमोली के डॉ. कमल किशोर डिमरी को जीत मिली है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 24 Nov 2017 01:46 PM (IST)Updated: Fri, 24 Nov 2017 09:08 PM (IST)
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बने केके डिमरी
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बने केके डिमरी

देहरादून, [जेएनएन]: राजकीय शिक्षक संघ के द्विवार्षिक प्रांतीय चुनाव में चमोली जिले के पीपलकोटी इंटर कॉलेज के अध्यापक डॉ. कमल किशोर डिमरी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान अध्यक्ष राम सिंह चौहान को 354 मतों से पराजित किया। डॉ. कमल किशोर डिमरी को 896 मत मिले, जबकि राम सिंह चौहान को 542 मतों पर संतोष करना पड़ा। अध्यक्ष पद पर कुल 2895 मत पड़े, जबकि 23 मत रद हो गए। 

loksabha election banner

महामंत्री पद पर लगातार दूसरी बार सोहन सिंह माजिला ने कब्जा जमाया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमेश चंद पैन्यूली को 169 मतों से हराया। सोहन सिंह माजिला को 1415 मत पड़े, जबकि रमेश चंद पैन्यूली को 1246 वोट पड़े। महामंत्री पद पर कुल 2896 मत पड़े। जिसमें से 23 मत रद हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 97.08 फीसद मतदान हुआ। प्रदेश से कुल डेलीगेट्स मतदाताओं की संख्या 2984 थी, जिसमें से 2896 डेलीगेट्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार बहुगुणा विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजयपाल सिंह को 421 मतों से पराजित किया। मुकेश प्रसाद बहुगुणा को 991 मत पड़े। दूसरे स्थान पर रहे विजयपाल सिंह को 570 मतों से संतोष करना पड़ा।

संयुक्त मंत्री पद पर योगेश चंद घिल्डियाल ने जीत का परचम लहराया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धीरेंद्र सिंह रावत को 86 मतों से हराया। योगेश चंद को 554 व धीरेंद्र सिंह रावत को 468 मत पड़े। कोषाध्यक्ष पद पर अनुज चौधरी ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की। अनुज चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से मात्र 37 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। अनुज चौधरी को 646 मत पड़े, जबकि विनय थपलियाल को 609 मतों पर संतोष करना पड़ा। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने मतगणना स्थल भंडारी बाग स्थित लक्ष्मण इंटर कॉलेज परिसर में जमकर जीत का जश्न मनाया और विजयी प्रत्याशियों के गले में फूल मालाएं डाली। 

मतदान को लेकर डेलीगेट्स में दिखा भारी उत्साह 

चुनाव को लेकर प्रदेशभर के शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। मतदान के लिए समय से पूर्व ही लक्ष्मण इंटर कॉलेज परिसर भंडारीबाग के मतदान केंद्र पर शिक्षक मतदान को पहुंच गए थे। निर्धारित समय तक कुल 97.08 फीसद मतदान हुआ। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 34 प्रत्याशी मैदान में थे।

सबसे कम महामंत्री पद पर तीन और संयुक्त मंत्री पद पर सर्वाधिक 10 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर सात-सात प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। राजकीय शिक्षक संघ चुनाव व्यवस्थापकों ने प्रत्येक जिले के लिए-अलग मतदान केंद्र स्थापित किए थे। सभी 13 जिलों के लिए अलग मतदान केंद्र की व्यवस्था होने से मतदान में कोई व्यवधान नहीं हुआ। सुबह 11 बजे से मतदान आरंभ हुआ और दोपहर बाद तीन बजे तक चला। शाम पांच बजे से मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए। 

यह भी पढ़ें: जिन गांवों में कभी झांका नहीं वहां वोट के लिए पगडंडियां नाप रहे मास्साब

यह भी पढ़ें: सौ से कम छात्र वाले डिग्री कॉलेज बंदी की कगार पर 

यह भी पढ़ें: सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों पर मंडरा रहा संकट, 152 स्कूल बंदी की कगार पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.