झंडेजी का मेला : इस बार दिल्ली के बलजिंदर चढ़ाएंगे दर्शनी गिलाफ, 100 साल बाद मिला है मौका

देहरादून के ऐतिहासिक झंडेजी के मेले में इस वर्ष दिल्ली के बलजिंदर सिंह सैनी दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे। स्वजन की बुकिंग के आधार पर 100 साल बाद उन्हें यह मौका मिला है। श्री झंडेजी पर तीन तरह के गिलाफ का आवरण होता है।