Move to Jagran APP

देहरादून में एक दिन में सर्वाधिक 3564 लोग हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देहरादून के लिए निरंतर सुकून की खबर सामने आ रही है। जब कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी तब दून के अस्पतालों के सामने अपने जिले के मरीजों के उपचार के साथ जिलों व अन्य प्रदेशों के मरीजों को भी उपचार की चुनौती थी।

By Sumit KumarEdited By: Published: Sun, 23 May 2021 12:10 PM (IST)Updated: Sun, 23 May 2021 12:10 PM (IST)
देहरादून में एक दिन में सर्वाधिक 3564 लोग हुए स्वस्थ
शनिवार को दून में सर्वाधिक 3564 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए और इसके मुकाबले महज 610 नए मामले सामने आए।

जागरण संवाददाता, देहरादून: कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देहरादून के लिए निरंतर सुकून की खबर सामने आ रही है। जब कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी, तब दून के अस्पतालों के सामने अपने जिले के मरीजों के उपचार के साथ दूसरे दूसरे जिलों व अन्य प्रदेशों के मरीजों को भी उपचार देने की चुनौती थी। सभी अस्पताल मरीजों से ओवरलोड हो चुके थे। हालांकि, संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों के बीच अब निरंतर दबाव कम हो रहा है। शनिवार को दून में सर्वाधिक 3564 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए और इसके मुकाबले महज 610 नए मामले सामने आए।

loksabha election banner

कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढऩे के चलते अस्पतालों का बोझ भी घट गया है। अब आइसीयू बेड, आक्सीजन व अन्य चिकित्सा संसाधनों को लेकर मारामारी नहीं दिख रही है। दून में 24 घंटे में सर्वाधिक व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ ही एक दिन का रिकवरी रेट भी रिकॉर्ड स्तर पर 584 फीसद को पार कर गया। इसके अलावा पिछले कई दिनों से कोरोना की संक्रमण दर भी 10 के आसपास बनी है और इसके ट्रेंड गिरावट की दिशा में नजर आ रहा है और स्वस्थ होने का ट्रेंड ऊपर की तरफ जा रहा है।

तारीख, संक्रमण की दर

16 मई---------------- 12.60

17 मई---------------- 9.75

18 मई---------------- 13.51

19 मई---------------- 12.03

20 मई---------------- 11.85

21 मई----------------  9.55

22 मई---------------- 10.11

कोरोना का संक्रमण और स्वस्थ होने की दर

16 मई---------------- 1248---------------- 1984---------------- 158

17 मई---------------- 752---------------- 1186---------------- 157

18 मई---------------- 1226---------------- 2387---------------- 194

19 मई---------------- 874---------------- 3067---------------- 350

20 मई---------------- 566---------------- 3155---------------- 557

21 मई---------------- 699---------------- 3082---------------- 440

22 मई---------------- 610---------------- 3564---------------- 584

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के 18 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की मान्यता को सीबीएसई से गुहार

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.