Move to Jagran APP

IMA POP 2022 : आइएमए कैडेट को मिला काबिलियत का इनाम, बेहतर प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

IMA POP 2022 सेना में अधिकारी बनने से महज कुछ कदम दूर जेंटलमैन कैडेटों को उनकी काबिलियत का इनाम मिला। कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने भावी सैन्य अफसरों को पुरस्कृत कर उन्हें देश की आन बान और शान की रक्षा का गुरुमंत्र दिया।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraPublished: Thu, 08 Dec 2022 09:33 AM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2022 09:33 AM (IST)
IMA POP 2022 : आइएमए कैडेट को मिला काबिलियत का इनाम, बेहतर प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित
IMA POP 2022 : प्री-पीओपी अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई

जागरण संवाददाता, देहरादून: IMA POP 2022 : भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में कड़ा सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर सेना में अधिकारी बनने से महज कुछ कदम दूर जेंटलमैन कैडेटों को उनकी काबिलियत का इनाम मिला।

loksabha election banner

मौका था अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड सभागार में आयोजित अवार्ड सेरेमनी का। जिसमें कैडेटों को व्यक्तिगत व सामूहिक उत्कृष्टता के लिए मेडल, रोलिंग ट्राफी व बैनर से नवाजा गया।

कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने भावी सैन्य अफसरों को पुरस्कृत कर उन्हें देश की आन, बान और शान की रक्षा का गुरुमंत्र दिया।

एकेडमिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वाले कैडेट मनप्रीत सिंह को राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। जबकि कैसिनो कंपनी को गर्वनर आफ उत्तराखंड ट्राफी प्रदान की गई। बेस्ट फारेन जेंटलमैन कैडेट नेपाल के अश्विन सिजदेल को बांग्लादेश विक्ट्री ट्राफी प्रदान की गई।

प्री-पीओपी अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई

बुधवार सुबह को सैन्य अकादमी के चेटवुड सभागार में 151वें रेगूलर कोर्स व 134वें टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के कैडेटों के लिए प्री-पीओपी अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई।

कमांडेंट ने कहा कि देश प्रत्येक युवा अधिकारी से तत्परता, दृढ़ता, निष्ठा व फरमाबरदारी चाहता है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व कई गुणों का सम्मिश्रण है। इसमें आत्मविश्वास, नैतिक प्रधानता, आत्म-बलिदान, निष्पक्षता, पहलकदमी, निर्णय क्षमता, गरिमा और साहस प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि इस पेशे में सामूहिक प्रयास और टीम भावना का महत्व है। कहा कि भविष्य का रण अत्याधिक पेचिदा व कठिन होगा। ऐसे में खुले दिमाग के साथ स्थिति के अनुकूल ढलना व यथार्थवादी होना जरूरी है। यही जीत-हार का अंतर तय करेगा।

कर्तव्यपरायणता, सम्मान और साहस ऐसे प्रकाश स्तंभ हैं, जो अशांत समय में पथ प्रदर्शन करते हैं। कैडेटों से कहा कि कभी भी हार मत मानिए। खुद को उत्कृष्ट साबित कीजिए। इस दौरान अकादमी के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक जोशी समेत वरिष्ठ अधिकारी व प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।

व्यक्तिगत उत्कृष्टता का सम्मान

मेडल-उत्कृष्टता-कैडेट

  • पैराशूट रेजीमेंट-धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता-सागर सिंह कठैत
  • 9 जीआर-मिलिट्री स्टडीज-मनप्रीत सिंह
  • डोगरा रेजीमेंट एवं स्काउट विंग -आब्सटेकल-पवन कुमार
  • सिख रेजीमेंट रजत -खेल-गौरव प्रकाश
  • मराठा लाइ-पीटी-गौरव प्रकाश
  • राजपूत रेजीमेंट रजत -एकेडमिक्स-मनप्रीत सिंह
  • सिख लाइ रजत पदक-टर्नआउट एंड ड्रिल-वामशी कृष्णा
  • कार्प्स आफ सिग्नल्स-विज्ञान एवं युद्ध कौशल-सिरिपूरापू लिखित
  • राजपूताना राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता में प्रथम-वामशी कृष्णा
  • जम्मू-कश्मीर राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता में द्वितीय-पवन कुमार
  • ब्रिगेड आफ द गार्ड्स-सर्विस सब्जेक्ट-पवन कुमार
  • जाट रेजीमेंट रजत पदक-ओक्यू-सिरिपूरापू लिखित
  • 5 जीआर-बेस्ट शाट इन एलएमजी-स्वराज सुधीर
  • 8 जीआर-वेपन ट्रेनिग-बीआर गौथम

बुक प्राइज

अवार्ड-कैडेट

  • एम एंड डी क्लब-ध्रुव जोशी
  • जर्नलिज्म क्लब-आयुष नेगी
  • एकेडमिक्स-इशुमन शर्मा

रोलिग ट्राफी (व्यक्तिगत)

ट्राफी-उत्कृष्टता-कैडेट

  • ग्रेनेडियर्स-इन्सास राइफल-गेरार्ड मजाला एम थामस
  • मोटीवेशन-मोस्ट मोटिवेटेड-सिरिपूरापू लिखित
  • राजा आफ फरीदकोट-बेस्ट इन इंसास एलएमजी-जगजीत सिंह
  • मेजर शैतान सिंह-बेस्ट इन वेपन ट्रेनिग-बीआर गौथम
  • डक्कन होर्स-बेस्ट राइडर-यशवर्धन शर्मा
  • 8वां कोर्स रीयूनियन-बेस्ट इन आइटी-अनुराग शुक्ला
  • बांग्लादेश ट्राफी-सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट-अश्विन सिजदेल

कंपनी

  • सर अलविन एजरा-फर्स्ट इन वेपन ट्रेनिंग-जोजीला
  • द नवाब आफ जोरा-सेकेंड इन वेपन ट्रेनिग-केरन
  • इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिग कप-फर्स्ट इन फिजिकल ट्रेनिग-जोजीला
  • 3वीं गोरखा रेजीमेट-सेकेंड इन फिजिकल ट्रेनिग-इंफाल
  • बर्मा आर्मी-फर्स्ट इन स्पोर्ट्स-इंफाल
  • एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह-सेकेंड इन स्पोर्ट्स-जोजीला
  • गवर्नर आफ उत्तराखंड-फर्स्ट इन एकेडमिक्स-कैसीनो
  • एडीजी एई-सेकेंड इन एकेडमिक्स-मेक्तिला
  • चीफ आफ नेवल स्टाफ-फर्स्ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन-जोजीला
  • जाट रेजीमेंट-व्यावसायिक प्रतियोगिता में द्वितीय-सिंहगढ़
  • सेंट्रल इंडियन होर्स ट्राफी-घुड़सवारी में प्रथम-सिंहगढ़
  • डीजी सिग्नल सिल्वर ट्राफी-आइटी में प्रथम-थिमैया बटालियन
  • कुमाऊं ट्राफी-फर्स्ट इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप-जोजीला
  • पीबीजी ट्राफी-घुड़सवारी में द्वितीय-केरन

बैनर

  • आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर-सेकेंड इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप-भगत बटालियन

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.