Move to Jagran APP

कहीं फूलों की होली तो कहीं सांस्कृति प्रस्तुतियों ने मोहा मन

रंगों के पर्व होली के अवसर पर कई संगठनों और संस्थानों ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में कई जगह फूलों की होली खेली गई तो कई जगह रंगा रंग हास्य कार्यक्रम के जरिए लोग आनंदित हुए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 10:20 PM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 10:20 PM (IST)
कहीं फूलों की होली तो कहीं सांस्कृति प्रस्तुतियों ने मोहा मन

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : रंगों के पर्व होली के अवसर पर कई संगठनों और संस्थानों ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में कई जगह फूलों की होली खेली गई तो कई जगह रंगा रंग हास्य कार्यक्रम के जरिए लोग आनंदित हुए।

loksabha election banner

वीरभद्र व्यापार मंडल ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संस्था की ओर से पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर अनीता ममगाई, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने संस्था की ओर से यह सम्मान प्रदान किए। कार्यक्रम में देश भक्ति और लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश चमोली, पार्षद लक्ष्मी रावत, विजय बडोनी, कृष्णा शाह, राम नारायण यादव आदि मौजूद रहे। गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिघल ने भी लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। भजन गायक त्रिलोक और साथियों ने भजन के अतिरिक्त देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। अधिवक्ता राजेश साहनी ने गजल प्रस्तुत की। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष स्नेह लता शर्मा, पूर्व दायित्व धारी संदीप गुप्ता, पार्षद शिव कुमार गौतम, शकुंतला शर्मा, चेतन चौहान, पूर्व सभासद हरीश आनंद, हरगोपाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

पर्वतीय प्रेस क्लब ने लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर पूर्व सभासद हरीश आनंद, जय कुमार तिवारी ने काव्य पाठ किया। योगेश शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया। उपस्थित अन्य कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी। वरिष्ठ पत्रकार अशोक अश्क ने हास्य बुलेटिन प्रस्तुत किए। संस्था अध्यक्ष कमल शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर अनीता ममगाई,एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत,गन्ना एवं चीनी विकास बोर्ड के अध्यक्ष भगत राम कोठारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोरा, सचिव विमला रावत आदि मौजूद रहे।

महिला पतंजलि योग समिति गुमानीवाला ऋषिकेश ने प्राथमिक विद्यालय बीबी वाला गुमानी वालों में बच्चों के संग होली के रंग कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति की जिला प्रभारी सुनीता खंडूड़ी एवं महामंत्री पुष्पा मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को होली के विषय में पौराणिक और परंपरागत जानकारी दी गई। बच्चों को प्राकृतिक और रासायनिक रंगों के अंतर के बारे में बताया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याणी सेवा समिति के अध्यक्ष हरविदर कौर कालरा ने की। इस मौके पर सतीश कपरवान, आशा गौड़, प्रभा थपलियाल आदि मौजूद रहे।

श्री परशुराम महासभा ने रुकमणी बाई धर्मशाला में इस वर्ष भी सादगी के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए संस्था के सदस्यों ने समाज के लोगों से होली सादगी पूर्ण बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में महासभा के संरक्षक पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, संस्था की अध्यक्ष सरोज डिमरी, डीके शर्मा, आरडी गौनियाल, राकेश शर्मा, कुसुम कंडवाल आदि मौजूद रहे। उत्तराखंड विकास मंच मुनिकीरेती द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम शहीद सैनिकों को समर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीर चंद रमोला ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि वीर सपूतों की भूमि है, देश की रक्षा में राज्य के नौजवानों ने हमेशा आगे बढ़कर योगदान दिया है। विकास मंच के सचिव सुरेंद्र भंडारी ने आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ होली खेलने का आह्वान किया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया। जिसमें कवि अशोक क्रेजी, नरेंद्र रयाल, शांति ठाकुर, हेमवती नंदन भट्ट, शिव प्रसाद बहुगुणा ने काव्य प्रस्तुतियां दी। लोक गायक धूम सिंह रावत, विनोद बिज्लवाण , दीपक अमन खरोला व शिवचरण नौटियाल ने लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर नगर निगम ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाई, नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, रमा बल्लभ भट्ट, भरत मणि कुरियाल आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.