Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम एवं सांसद निशंक ने भी खाली किया सरकारी आवास

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 03:00 AM (IST)

    हाईकोर्ट के निर्देश व शासन के नोटिस के क्रम में पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। इसकी सूचना उन्होंने राज्य ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने हाईकोर्ट के निर्देश व शासन के नोटिस के क्रम में सरकारी आवासों को खाली करना शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी व भुवन चंद्र खंडूडी के बाद अब डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। उन्होंने सचिव राज्य संपत्ति विभाग को पत्र लिखकर इसकी सूचना भेज दी है।
    सूबे में अभी तक पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास उपलब्ध कराए जाते थे। उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जा रही सुविधाओं की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी इन्हें सरकारी आवास की सुविधा देने का निर्णय लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-पूर्व सीएम विजय बहुगुणा 15 फरवरी तक खाली करेंगे सरकारी बंगला
    पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी को छोड़कर सभी पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी आवासों पर काबिज थे। उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी आवास की सुविधा समाप्त करने के निर्णय के पश्चात उत्तराखंड हाईकोर्ट में इस संबंध में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी।

    पढ़ें: खाली होने शुरू हो गए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आवास
    याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही इन्हें आवास खाली करने के निर्देश दिए थे। इसके क्रम में शासन की ओर से सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया था।

    पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्व सीएम 16 दिसंबर तक खाली करेंगे सरकारी आवास
    कोर्ट के आदेशों के क्रम में अभी तक भगत सिंह कोश्यारी व भुवन चंद खंडूडी अपना आवास खाली कर चुके हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. निशंक ने यमुना कालोनी स्थिति शासकीय आवास आर-4 खाली कर दिया। अब इसे राज्य संपत्ति विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है।
    पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराने को हाई कोर्ट में सरकार ने दिया जवाब

    पढ़ें: उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने में नहीं मिली मोहलत