Move to Jagran APP

Snowfall in Mussoorie: मसूरी में सीजन का पहला हिमपात, देखने को उमड़े पर्यटक

मसूरी में सीजन का पहला हिमपात हो गया। दून में धूप खिलने के बावजूद मसूरी में बादलों का डेरा रहा और सुबह से ही हिमपात का दौर शुरू हो गया। इसे देखने के लिए पर्यटक उमड़े।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 05 Jan 2020 10:31 AM (IST)Updated: Sun, 05 Jan 2020 10:31 AM (IST)
Snowfall in Mussoorie: मसूरी में सीजन का पहला हिमपात, देखने को उमड़े पर्यटक

देहरादून, जेएनएन। मौसम के अचानक करवट लेते ही मसूरी में सीजन का पहला हिमपात हो गया। दून में धूप खिलने के बावजूद मसूरी में बादलों का डेरा रहा और सुबह से ही हिमपात का दौर शुरू हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश समेत दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पंजाब से पर्यटक उमडऩे लगे। दोपहर बाद से ही देहरादून-मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर जाम की स्थिति बनने लगी। शाम होते-होतेे मसूरी शहर पूरी तरह पर्यटकों से पैक हो गया और सुवाखोली-धनोल्टी मार्ग पर वाहन जाम में फंसे रहे। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने शाम से ही कुठालगेट से आगे वाहनों नहीं जाने दिया। 

loksabha election banner

शनिवार को मौसम ने करवट बदली और मसूरी शहर में सीजन का पहला हिमपात हुआ। सुबह एक दौर ओलावृष्टि के बाद मसूरी में हिमपात शुरू हुआ और दोपहर बाद तक कई दौर की बर्फबारी हो गई। इससे पहले इस सीजन में तीन बार मसूरी की निकटवर्ती पहाडिय़ों पर हिमपात हुआ, लेकिन यह पहला मौका है जब मसूरी के मुख्य बाजार में भी बर्फ गिरी। दिनभर बारिश-बर्फबारी के दौर के कारण तापमान में भी गिरावट आ गई और सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी।

इस बीच बर्फबारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मसूरी की ओर उमड़ पड़ा। बाहरी राज्यों के पर्यटकों के साथ ही स्थानीय पर्यटकों ने भी मसूरी और धनोल्टी का रुख किया। मसूरी के समीपवर्ती बुरांशखंडा, धनोल्टी, सुरकंडा, नागटिब्बा, दूधली भदराज, जॉर्ज एवरेस्ट व लालटिब्बा में भी काफी हिमपात हुआ है। सुबह लगातार तीन घंटे ओलावृष्टि के कारण माल रोड पर दो से तीन इंच तक ओले जमा हो गए। जबकि, दोपहर बाद हिमपात दौर शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहा। 

लालटिब्बा, जॉर्ज एवरेस्ट, विन्सेंट हिल, गनहिल, कंपनी गार्डन, कैमल्स बैक रोड आदि क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। माल रोड पर शाम तक तीन से चार इंच तक बर्फ जमा हो गई थी, जबकि चारदुकान व लालटिब्बा में लगभग छह इंच हिमपात हुआ है। शाम तक किंक्रेग से लाइब्रेरी व मैसानिक लॉज तक हिमपात के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पिक्चर पैलेस से लंढौर-घंटाघर की ओर सड़क पर फिसलन होने से वाहन फंसे रहे। उधर, समीपवर्ती पूरी यमुना, अगलाड़ व भद्री घाटियों में दिनभर बारिश होती रही।

वीकेंड ने बढ़ाई भीड़

मसूरी में नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटक अभी तक डटे हुए हैं। जबकि शनिवार को वीकेंड पर बर्फबारी के कारण पर्यटकों का रेला उमड़ पड़ा। मसूरी में अभी भी अधिकांश होटल पैक हैं। ऐसे में इन दिनों मसूरी के बाजार भी गुलजार हैं। जबकि बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया। वीकेंड होने के चलते शनिवार शाम को ही यहां बाहरी राज्यों से पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों की छुड़ा दी कंपकंपी, Dehradun News

जाम ने किया हलकान

हिमपात की सूचना मिलते ही पर्यटकों का हुजूम मसूरी और धनोल्टी की ओर उमड़ा। जिससे देहरादून-मसूरी मार्ग पर कई जगह रह-रहकर जाम लगता रहा। वहीं, मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर भी लोग जाम से हलकान रहे। सुवाखोली और धनोल्टी-सुरकंडा के बीच भी बर्फबारी के कारण कुछ देर मार्ग भी बाधित रहा।

वहीं सुरकंडा से आगे चंबा और नरेंद्रनगर जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध है। मसूरी में भीषण जाम को देखते हुए पुलिस ने देर शाम को कुठालगेट पर बेरिकेडिंग लगा दिए और वाहनों को मसूरी की ओर नहीं जाने दिया। जिस कारण राजपुर रोड पर भी यातायात प्रभावित रहा।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में उत्तराखंड, नौ तक रहेंगे मौसम के तेवर तल्ख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.