Move to Jagran APP

Dussehra 2020: दस फीट से ऊंचा नहीं होगा रावण का पुतला, मेलों पर पाबंदी; जानिए पूरी गाइडलाइन

Dussehra 2020 इस बार भी दशहरा पर्व मनाने के उत्साह में कोई कमी नहीं होगी बस कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से जरूरी एहतियात बरतनी होगी। लिहाजा रावण कुंभकर्ण मेघनाथ के पुतलों की ऊंचाई 10 फीट तक सीमित रहेगी।

By Edited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 08:33 PM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 10:46 PM (IST)
Dussehra 2020: दस फीट से ऊंचा नहीं होगा रावण का पुतला, मेलों पर पाबंदी; जानिए पूरी गाइडलाइन
Dussehra 2020: दस फीट से ऊंचा नहीं होगा रावण का पुतला।

देहरादून, जेएनएन। Dussehra 2020 इस बार भी दशहरा पर्व मनाने के उत्साह में कोई कमी नहीं होगी, बस कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से जरूरी एहतियात बरतनी होगी। लिहाजा, रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतलों की ऊंचाई 10 फीट तक सीमित रहेगी और 50 से अधिक लोग पुतला दहन के स्थान पर एकजुट नहीं हो पाएंगे। इस दफा दशहरा पर्व पर लगने वाले मेलों को भी प्रतिबंधित किया गया है। 25 अक्टूबर को मनाए जाने वाले दशहरा पर्व के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। 

loksabha election banner

जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, पुतला दहन के अवसर पर भी सिर्फ आयोजक संस्था से संबंधित लोग ही उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि सभी व्यक्ति उत्साह के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व को मनाएं और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन करें। नियमों का पालन करना भी बुराई पर अच्छाई की जीत के समान है। 

दशहरा पर्व पर सभी लोग नियमों का पालन करें, यह सुनिश्चित कराने के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। 

इस तरह तैनात किए गए मजिस्ट्रेट 

देहरादून का संपूर्ण नगर क्षेत्र, सिटी मजिस्ट्रेट तहसील विकासनगर, उपजिलाधिकारी विकासनगर तहसील चकराता और त्यूणी, संबंधित उपजिलाधिकारी तहसील कालसी, उपजिलाधिकारी कालसी तहसील डोईवाला, उपजिलाधिकारी डोईवाला तहसील देहरादून, उपजिलाधिकारी सदर तहसील ऋषिकेश, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश मसूरी का क्षेत्र, उपजिलाधिकारी मसूरी।  

पुलिस ने सभी संगठनों को दिए निर्देश 

पुलिस अधीक्षक (नगर) श्वेता चौबे ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में बन्नू बिरादरी, प्रेमनगर व्यापार मंडल समेत अन्य आयोजकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें बताया गया है कि पुतले का आकार 10 फीट से ऊंचा न रखें और एक स्थल पर अधिकतम 50 लोग ही एकत्रित होंगे।

यह भी पढ़ें: कला को ही धर्म समझता है मुन्ना खान का परिवार, छह दशक से बना रहा है रावण का पुतला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.