CBSE: स्कूलों में डमी प्रवेश पर सीबीएसई सख्त, अब तीन बार जांच होगी; क्‍या है एडमिशन का ये खेल? पढ़ें

CBSE बढ़ रहे डमी छात्रों का नामांकन के चलन पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सख्त हो गया है। स्कूल में कितने नामांकन हुए 12वीं परीक्षा के लिए कितने रजिस्ट्रेशन हुए व परीक्षा फार्म कितने छात्रों ने भरे। इसकी भी बोर्ड गहनता से जांच करेगा।