Move to Jagran APP

Doctor Advice: बदलते मौसम में रखें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान, बरतें ये सावधानियां

Uttarakhand News बदलते मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इससे सर्दी जुकाम वायरल डायरिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 04:41 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 04:41 PM (IST)
Doctor Advice: बदलते मौसम में रखें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान, बरतें ये सावधानियां
बदलते मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

जागरण संवाददाता, रुड़की: मानसून का आगमन होने के साथ ही झमाझम वर्षा शुरू हो गई है। वहीं मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों तक जहां शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था, वहीं गुरुवार को तेज वर्षा के बाद लुढ़ककर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गिरा।

loksabha election banner

डाक्‍टरों ने दी स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की सलाह

जबकि, शुक्रवार को 6.5 डिग्री की छलांग लगाकर 32.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव को लेकर चिकित्सक नागरिकों को स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।

वर्षाकाल शुरू होने से शहरवासियों को आग उगलती गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं मौसम के करवट लेने से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसकी वजह से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

मानसून आने से मौसम में आया बदलाव

वहीं सिविल अस्पताल में इस समय सर्दी-जुकाम, वायरल, डायरिया, गले में दर्द आदि मौसमी बीमारियों के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर एके मिश्रा के अनुसार मानसून आने से मौसम में बदलाव आ गया है।

क्योंकि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ों की तुलना में कम होती है। इसलिए इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। बताया कि अभिभावक बच्चों के खान-पान का खास ख्याल रखें। बच्चों को वर्षा में भींगने नहीं दें, उन्हें फास्ट फूड नहीं दें।

सिविल अस्पताल रोजाना पहुंच रहे 100 मरीज

सिविल अस्पताल के डाक्टर नीतिश कुमार ने बताया कि इस समय रोजाना लगभग 100 मरीज ओपीडी में उपचार के लिए आ रहे हैं। बताया कि मौसम में बदलाव होने के चलते इस समय अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  •  वर्षा में भींगने से बचें।
  • फास्ट फूड का सेवन न करें।
  • बासी खाने से परहेज करें।
  • साफ पानी पीएं।
  • तेज धूप से आने के बाद एसी व कूलर की हवा में न बैठें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.