Move to Jagran APP

Coronavirus: होम आइसोलेशन में बाहर न निकलें, अपनाएं होम डिलीवरी; ये हैं स्टोर और उनके नंबर

Coronavirus News Update कोरोना संक्रमण के बाद जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे हैं वह रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए बाहर भी निकल रहे हैं। जो पूरी तरह होम आइसोलेशन का पालन कर रहे हैं और अकेले हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 09:28 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 11:36 PM (IST)
Coronavirus: होम आइसोलेशन में बाहर न निकलें, अपनाएं होम डिलीवरी; ये हैं स्टोर और उनके नंबर
होम आइसोलेशन में बाहर न निकलें(प्रतीकात्मक फोटो)

देहरादून, जेएनएन। Coronavirus कोरोना संक्रमण के बाद जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, वह रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए बाहर भी निकल रहे हैं। जो पूरी तरह होम आइसोलेशन का पालन कर रहे हैं और अकेले हैं, उन्हें जरूरी सामान मंगाने में दिक्कत महसूस हो रही है। हालांकि, बिना किसी टेंशन के अब ऐसे व्यक्ति होम डिलीवरी के माध्यम से सामान मंगा सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी करने वाले 22 प्रतिष्ठानों की सूची जारी की है।

loksabha election banner

दून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि होम डिलीवरी के लिए अलग-अलग क्षेत्र के बड़े स्टोर को जिम्मेदारी दी गई है। यहां के कर्मचारी प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके हैं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिहाज से अपना काम करने में सक्षम भी हो चुके हैं। जिस भी व्यक्ति को ऐसे स्टोर से सामान मंगवाना है, वह कॉल करके या वाट्सएप करके संपर्क कर सकता है।

यहां से कराएं होम डिलीवरी

स्टोर, क्षेत्र, नंबर

1-बिग बाजार, राजपुर रोड, 86848144 और 38717408

2-बिग बाजार, आइएसबीटी, 7251888773

3-ईजी डे, नेहरू कॉलोनी, 7777055858

4-ईजी डे, जीएमएस रोड, 7777088222

5-ईजी डे, जाखन, 7700974242

6-ईजी डे, हरिद्वार रोड, 8191987598

7-ईजी डे, कैंट रोड, 7678050101

8-ईजी डे, प्रेमनगर, 52020847

-ईजी डे, आइटी पार्क, 730450025

10-ईजी डे, सहस्रधारा चौक, 7678008855

11-सुविधा सुपरमार्केट, सुद्धौवाला, 8010090132

12-सुविधा सुपरमार्केट, पटेलनगर, 7895144447

13-सुविधा सुपरमार्केट, लक्ष्मण चौक, 97755545

14-सुविधा सुपरमार्केट, वसंत विहार, 8755644400

15-सुविधा सुपरमार्केट, टाइम स्क्वायर मॉल, 8193920983

16-सुविधा सुपरमार्केट, मोथरोवाला रोड, 7455322842

17-सुविधा सुपरमार्केट, रिंग रोड, 8410759451

18-सुविधा सुपरमार्केट, निरंजनपुर, 9717555173

19-विशाल मेगामार्ट, दिलाराम चौक, 7454952855

20-अर्बन बाय, हरिद्वार बाईपास, 9458386060

21-रिलायंस स्टोर, निरंजनपुर, 9717555173

22-डिवाइन वेंचर्स, रेसकोर्स, 7599788888

यह भी पढ़ें:  Unlock 4.0: उत्तराखंड आने वालों को ज्यादा छूट देने की तैयारी, संस्थागत क्वारंटाइन से मिल सकती है राहत 

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 42651 हो गई है। हालांकि इनमें से 30107 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 11831 केस एक्टिव हैं। वहीं, 512 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: Unlock 4.0: उत्तराखंड आ रहे हैं तो इस खबर को पढ़ना न भूलें, यहां आने वालों के लिए नए आदेश जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.