Devasthanam Board: सीएम धामी बोले, देश काल और परिस्थिति के अनुसार लिया अधिनियम वापस लेने का निर्णय

Devasthanam Board देवस्थानम बोर्ड अधिनियम को वापस लेने का निर्णय देशकाल व परिस्थिति को देखते हुए लिया गया है। भविष्य में चारधाम और इनकी परिधि में आने वाले मंदिरों के लिए और अधिक सुदृढ़ व्यवस्था बनाई जाएगी। इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा।