Move to Jagran APP

डाक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को दून का सलाम, कोरोना काल में आमजन का जीवन बचाने के लिए जताया आभार

डाक्टर्स डे पर भाजपा आंबेडकर नगर मंडल ने दून अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित किया। साथ ही कोरोना काल में आमजन का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए महापौर सुनील उनियाल गामा और राजपुर रोड विधायक खजान दास ने चिकित्सकों का आभार जताया।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Fri, 02 Jul 2021 09:03 AM (IST)Updated: Fri, 02 Jul 2021 09:03 AM (IST)
डाक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को दून का सलाम।

जागरण संवाददाता, देहरादून। डाक्टर्स डे पर भाजपा आंबेडकर नगर मंडल ने दून अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित किया। साथ ही कोरोना काल में आमजन का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए महापौर सुनील उनियाल गामा और राजपुर रोड विधायक खजान दास ने चिकित्सकों का आभार जताया।

loksabha election banner

गुरुवार को मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता के नेतृत्व में दिगंबर जैन समाज और सौरभ सागर सेवा समिति के सहयोग से दून मेडिकल कालेज अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कालेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना के सहयोग से सभी चिकित्सकों को शाल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुनील उनियाल गामा और राजपुर रोड विधायक खजान दास ने शिरकत की। विधायक ने कहा कि आज डाक्टर्स डे पर उन्हें चिकित्सकों का अभिनंदन करने का अवसर मिला, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। चिकित्सकों ने कोरोना काल में जनसेवा का जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। महापौर ने कहा, डाक्टर को भगवान का रूप माना जाता है और कोरोना काल में यह सच साबित हुआ। सम्मानित होने वालों में सीएमएस डा. केसी पंत, डा. एनएस खत्री, डा. अंकित जैन, डा. कुमार, डा. दीपिका तिवारी, डा. स्वाति सिंघल, डा. अंकित अग्रवाल, डा. श्रुति त्यागी, डा. हर्षतिा, डा. हरीश बसेड़ा आदि शामिल हैं।

मेहूंवाला में किया गया चिकित्सकों का सम्मान

भारतीय जनता पार्टी महानगर ने मेहूंवाला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों को सम्मानित किया। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने हेल्प एंड वेलनेस सेंटर के डा. सुनील साह और डा. प्रदीप कंडवाल समेत स्टाफ को सम्मानित किया। महानगर कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में आमजन की जीवन रक्षा करने वाले चिकित्सकों को शत-शत नमन है। इस अवसर पर महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी उपस्थित रहे।

कोरोना महामारी में दिवंगत डाक्टरों को दी श्रद्धांजलि

संयुक्त नागरिक संगठन ने डाक्टर्स डे पर कोरोना महामारी में दिवंगत हुए डाक्टर्स को श्रद्धांजलि दी। साथ ही मिलिट्री अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर वीके पात्र और पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सीएमआइ अस्पताल के सीएमएस डा. अजीत गैरोला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, गुलिस्तां खानम, आरिफ खान, जितेंद्र डडोना, ब्रिगेडियर केजी बहल, सुशील त्यागी, जीपी गुप्ता, समरीन शाहिद, नाजिया हसद आदि शामिल रहे।

चिकित्सकों को भेंट किया गंगाजल कलश

डाक्टर्स डे पर संस्कार परिवार ने रामकृष्ण मिशन की ओर से संचालित स्वामी विवेकानंद नेत्रालय के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया गया। स्वामी विवेकानंद नेत्रालय सभागार में आयोजित समारोह में आचार्य विपिन जोशी ने डाक्टरों का शाल, पुष्प माला और गंगाजल कलश भेंट किया।

कोरोनाकाल में चिकित्सकों का योगदान अतुलनीय

कोरोनाकाल में चिकित्सकों की नि:स्वार्थ सेवा मानव जीवन के लिए वरदान बनी। अपनी जान की परवाह किए बिना चिकित्सकों ने लाखों की जान बचाई। यह बातें गुरुवार को डाक्टर्स डे पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने कहीं। इस दौरान दून मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. आशुतोष सयाना, सीएमएस डा. केसी पंत, डा. धनंजय डोभाल, डा. अशोक, डा. अंकित , डा. विशाल कौशिक को सम्मानित किया गया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, अनुसूचित विभाग प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, राजेंद्र खन्ना, नीरज नेगी आदि मौजूद रहे। उधर, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेसजनों ने प्रेमनगर राजकीय चिकित्सालय में सीएमएस डा. यूएस कंडवाल समेत स्टाफ को सम्मानित किया। वैभव वालिया ने कहा कि जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे तब चिकित्सक प्रतिदिन आमजन की सेवा कर रहे थे। इस दौरान मोहित ग्रोवर, केके शास्त्री, राजेश बाली, राहुल तलवार, कुलदीप नरूला, अनु शर्मा आदि शामिल रहे।

चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट को किया सम्मानित

डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर लायंस क्लब मसूरी हिल्स तथा इनरव्हील क्लब ने शहर के चिकित्सकों तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया। गुरुवार को कुलड़ी स्थित रेस्तरां सभागार में लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान डा. जॉर्ज क्लेरेंस, डा. विनेश गुप्ता, डा. हरिमोहन गोयल, डा. प्रवीण कुमार, डा. प्राची जैन, डा. अनुमेहा, डा. स्पर्शी कांत, वरिष्ठ नर्स अलविना फ्रांसिस, सोनू पचौरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट अमरजीत ङ्क्षसह, नितिन गोयल, जगजीत ङ्क्षसह, सतीश गोयल को प्रशस्ति पत्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। लायंस उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय पंकज बिजल्वाण ने कहा कि चिकित्सकों ने कोरोना से लाखों आमजन की जिंदगी बचाई है। इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष राजीव गोयल, आरएन माथुर, मदन मोहन शर्मा, शिव अरोड़ा, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

इनरव्हील क्लब ने उपजिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में 22 चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह, डा. प्रदीप राणा, डा. मीता श्रीवास्तव, डा. वीरेंद्र ङ्क्षसह पांगती, डा. खजान सिंह, डा. संतोष कुमार नेगी, डा. बीना सिंह, डा. अभिनव वैदिक, डा. शबाना, डा. अमृता पांडे, डा. मनीषा पुंडीर, डा. गौरव जांगपांगी, डा. भारती बलूनी, डा. राधिका कोठारी, डा. अनुष्का जोशी, डा. मेघा कंडवाल, डा. अरङ्क्षवद राणा, डा. अनु सिंह, डा. जावेद अहमद, डा. अभिषेक सिंह और डा. हिमानी भंडारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब की पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने कहा कि चिकित्सकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर हम सभी की कोरोना से जान बचाई है। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष मनीषी संघल, सचिव किरन त्रिपाठी, अनिता डबराल आदि उपस्थित थीं।

यह भी पढ़ें- Happy Doctors Day 2021: डाक्टर्स डे पर देहरादून में हुए कई कार्यक्रम, डा. हेमचंद्र पांडे को उत्तराखंड चिकित्सा रत्न सम्मान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.