Move to Jagran APP

Dehradun News: देर रात खाना नहीं दिया तो रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, संचालक को पीटकर किया अधमरा, आरोपित फरार

Dehradun News देर रात खाना नहीं देने पर तीन आरोपितों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही रेस्टोरेंट संचालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोपितों ने रेस्टोरेंट में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद वह धमकी देकर चले गए।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraMon, 02 Jan 2023 09:17 AM (IST)
Dehradun News: देर रात खाना नहीं दिया तो रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, संचालक को पीटकर किया अधमरा, आरोपित फरार
Dehradun News: हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun News: देर रात खाना नहीं देने पर तीन आरोपितों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही रेस्टोरेंट संचालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

पुलिस ने घायल संचालक और उसके कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जब खाना न होने की बात कही तो धमकी देने लगे

शिकायतकर्ता कुनाल शर्मा निवासी पोस्ट आफिस रोड क्लेमेनटाउन ने बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब एक बजे वह रेस्टोरेंट बंद करके साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग आए और खाना मांगने लगे। उन्होंने जब खाना न होने की बात कही तो वे धमकी देने लगे।

'तुम हमें खाना नहीं खिलाओगे, इसका मजा अभी चखाते हैं'

इस दौरान आरोपितों ने दरवाजे पर गमले व लात मारी, जिससे दरवाजा टूट गया। नए साल की सुबह करीब साढ़े आठ बजे आरोपित विक्रांत, गौरव और शुभम एक कार से आए और कहा कि तुम हमें खाना नहीं खिलाओगे, इसका मजा अभी चखाते हैं।

हाथों में लाठी, लोहे की राड व धारदार हथियार पकड़े हुए थे

आरोपितों ने हाथों में लाठी, लोहे की राड व धारदार हथियार पकड़े हुए थे, जिससे उन्होंने कुनाल शर्मा, ऋतिक व दीक्षांत के सिर पर वार किए। इससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। आरोपितों ने रेस्टोरेंट में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद वह धमकी देकर चले गए।

थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपित विक्रांत, गौरव और शुभम के खिलाफ हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।