देहरादून, जागरण संवाददाता: साइबर ठगों ने युवती को पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख 12 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वसंत विहार के थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली के अनुसार, विजय पार्क निवासी प्रगति भटनागर स्नातक की पढ़ाई कर रही है। वह पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम नौकरी भी तलाश रही थी। 10 मार्च को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम नौकरी की बात लिखी थी।
उक्त नंबर पर संपर्क करने पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया। उसने एक वेबसाइट पर उनका एकाउंट बनाने की बात कही और इसके बाद कुछ रुपये भेजने के लिए कहा। उसने युवती को बताया कि यह धनराशि शेयर बाजार में लगाई जाएगी। फायदा होने पर निवेश किए गए मूलधन के साथ ही मुनाफे का कुछ हिस्सा भी उन्हें दिया जाएगा।
इसके बाद युवती ने बीते 12 से 16 मार्च तक अपने और अपनी बहन के खाते से पांच लाख 12 हजार रुपये निकालकर ठग के बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने कहा कि उन्हें जमा की गई मूल धनराशि तभी मिलेगी, जब वह दो लाख 66 हजार रुपये और जमा करेंगी। तब युवती को ठगी का एहसास हुआ।