Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभिनेता की मां और बहन ने किया बर्फ का दीदार, होटल में तले पकौड़े

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Mar 2019 08:34 AM (IST)

    फिल्म अभिनेता विवेक ओबराय की मां बहन और उनके पारिवारिक मित्र जौनसार-बावर की सैर पर लोखंडी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बर्फ का लुत्फ उठाया और होटल में प ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस अभिनेता की मां और बहन ने किया बर्फ का दीदार, होटल में तले पकौड़े

    देहरादून, जेएनएन। फिल्म अभिनेता विवेक ओबराय की मां, बहन और उनके पारिवारिक मित्र जौनसार-बावर की सैर पर लोखंडी पहुंचे। चकराता घूमने आए सिने स्टार के परिजनों ने लोखंडी में कुछ देर स्थानीय लोगों के साथ बिताया और ऊंची चोटियों पर पड़ी बर्फबारी का नजारा देखा। साथ ही होटल में पकौड़े भी तले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोखंडी में लंच करने के बाद सिने स्टार के परिजन वापस लौट गए। लोगों ने इन पलों को यादगार बनाने के लिए उनके साथ फोटो खिंचवाए। चकराता घूमने आए फिल्म अभिनेता विवेक ओबराय की मां यशोधरा ओबराय, बहन मेघना और अन्य पारिवारिक मित्रों ने लोखंडी पहुंचकर बर्फबारी का जमकर मजा लिया।

    सिने स्टार के परिजनों को क्षेत्र की लोक संस्कृति, बोली-भाषा व मिलनसार की भावना काफी पंसद आई। सिने स्टार के परिजनों ने कुछ समय स्थानीय लोगों के साथ बिताया और लोखंडी निवासी होटल मालिक रोहन राणा के यहां दिन का लंच किया। 

    उन्होंने होटल के किचन में जाकर स्वयं पकोडे तले और लंच में दाल, रोटी, चावल व सब्जी का स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद में बसा जौनसार-बावर काफी सुंदर है और यहां के लोग शांत-मिलनसार है। लोखंडी में सिने स्टार के परिजनों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। 

    ग्रामीणों ने यादगार के लिए उनके साथ फोटो खिंचवाए। होटल मालिक रोहन राणा ने कहा कि फिल्म अभिनेता विवेक ओबराय के परिजनों का लोखंडी-चकराता टूर काफी अच्छा रहा। इसकी उन्होंने तहेदिल से तारीफ की। करीब दो घंटे लोखंडी में पड़ी बर्फ के नजारे देखने के बाद वापस लौट गए। 

    यह भी पढ़ें: शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने हनोल पहुंचे फिल्म अभिनेता और टीम

    यह भी पढ़ें: यहां की खूबसूरत वादियां फिल्मी दुनिया को खींच रही हैं अपनी तरफ

    यह भी पढ़ें: अच्छी खबर, शुरू होगा दूरदर्शन उत्तराखंड दिखेंगे स्थानीय कार्यक्रम