Move to Jagran APP

Bus Accident: ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर बस सड़क पर पलटी, 13 लोग घायल

Bus Accident ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग पर भद्रकाली मंदिर से आगे एक बस सड़क पर पलट गई। पुलिस एसडीआरएफ तथा बचाव दल मौके पर रवाना हो गया है। वहीं रुड़की के जौरासी गांव में घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। आग लगने पर कार मालिक ने आग बुझाने का प्रयास किया। कार से आग की लपेट उठते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Sat, 13 Apr 2024 10:44 AM (IST)
Bus Accident: ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर बस सड़क पर पलटी, 13 लोग घायल
Bus Accident: ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग पर भद्रकाली मंदिर से आगे बस सड़क पर पलट गई

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Bus Accident: ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भद्रकाली से तीन किलोमीटर आगे एक एक सवारी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए। एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में वाहन चल रहा था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

ऋषिकेश से शनिवार सुबह एक बस लमगांव टिहरी गढ़वाल के लिए रवाना हुई थी। गंगोत्री राजमार्ग पर भद्रकाली से करीब तीन किलोमीटर आगे अचानक चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस लहराते हुए सड़क के किनारे ही पलट गई। सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगा होने के कारण बस खाई में जाने से बच गई। बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ ने किसी तरह बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला।जिनमें से हिम्मत सिंह रावत (60 वर्ष) निवासी बौंसाडी लमगांव टिहरी गढ़वाल, पूरन सिंह (47 वर्ष) पुत्र विद्या सिंह निवासी न्यूसाड़ी धौंतरी उत्तरकाशी, चंद्र मोहन (40 वर्ष) पुत्र बचन सिंह निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, युद्ध वीर (23 वर्ष) पुत्र प्यार सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, दरमियां सिंह (30 वर्ष) पुत्र प्यार सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, मुकेश असवाल (30 वर्ष) पुत्र भूरा सिंह असवाल निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल व हाल निवासी लोनी गाजियाबाद, कृष्णा देवी (32 वर्ष) पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल, साक्षी (20 वर्ष) पुत्री कमल सिंह निवासी श्यामपुर हरिद्वार, सचिन चौहान (28 वर्ष) पुत्र बर्फ सिंह चौहान निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, दीपिका मिश्रवान (22 वर्ष) पुत्री हेम सिंह मिश्रवान निवासी खेतगांव लमगांव टिहरी गढ़वाल, अंकित बिष्ट (22 वर्ष) पुत्र कृपाल सिंह निवासी रैका लमगांव, सुषमा देवी (30 वर्ष) पत्नी दरब्यान सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी तथा कोठ्यारी देवी (50 वर्ष) पत्नी कमल सिंह बिष्ट निवासी गाजी वाली श्यामपुर हरिद्वार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां हिम्मत सिंह रावत, कोठ्यारी देवी तथा सुषमा देवी की हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया है।

बस में सवार लोगों ने बताया कि बस जब ऋषिकेश से चली तब उसमें तीन चालक बैठे थे। तीनों आपस में बस चलाने को लेकर जिद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जो चालक बस को लेकर गया, वह शराब के नशे में था। सवारियों ने उसे रोकने की कोशिश भी की मगर, तब तक दुर्घटना हो गई।

घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, हड़कंप

रुड़की के जौरासी गांव में घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। आग लगने पर कार मालिक ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल को सूचना दी। दमकल की टीम ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। आग लगने से कार का काफी नुकसान हुआ है। कार में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

सिविल लाइंस काेतवाली क्षेत्र के जौराी गांव निवासी सुहेल अंसारी पर बलेनो कार है। शुक्रवार को कार घर के बाहर खड़ी थी। दोपहर के समय अचानक ही कार में आग लग गई। कार से आग की लपेट उठते देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर सुहेल अंसारी घर से बाहर निकला।

सुहेल अंसारी ने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है आग से कार का काफी नुकसान हुआ है। शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।