Move to Jagran APP

Shooting competition: अरुण और रश्मि ने लगाया सटीक निशाना, खिताब किया अपने नाम

तृतीय मनोज कंडवाल स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रश्मि खत्री और पुरुष वर्ग में अरुण कुमार ने सटीक निशाना लगाकर खिताब अपने नाम किया।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 03:32 PM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 03:32 PM (IST)
Shooting competition: अरुण और रश्मि ने लगाया सटीक निशाना, खिताब किया अपने नाम

देहरादून, जेएनएन। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित तृतीय मनोज कंडवाल स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रश्मि खत्री और पुरुष वर्ग में अरुण कुमार ने सटीक निशाना लगाकर खिताब अपने नाम किया। 

loksabha election banner

रविवार को प्रेस क्लब परिसर में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में महिला-पुरुष वर्ग में मुकाबले हुए। महिला वर्ग में सर्वाधिक 54 अंक लेकर रश्मि खत्री विजेता बनीं। 52 अंक के साथ दीपा शर्मा भट्टाराई दूसरे व 36 अंकों के साथ सुलोचना पयाल तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में अरुण कुमार ने सर्वाधिक 71 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। आशुतोष ममगाईं 64 अंक के साथ दूसरे व 61-61 अंक लेकर शिव पैन्यूली व राजकुमार गोयल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वर्गीय मनोज कंडवाल की पत्नी दीपिका कंडवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत, प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र सती, महामंत्री संजीव कंडवाल ने संयुक्त रूप से किया। 

प्रतियोगिता दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स के निदेशक मयंक मारवाह की देखरेख में संपन्न हुई। इस अवसर पर खेल संयोजक अभय कैंतुरा, क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, भूपेंद्र कंडारी, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, उपाध्यक्ष राजेश बड़थ्वाल, कार्यकारिणी सदस्य नलिनी गुसाईं, राजू पुशोला, मानव भंडारी, अभिषेक मिश्रा, गौरव गुलेरी, संदीप त्यागी समेत कई काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

बैडमिंटन में जीआइसी देहरादून की निशा ने मारी बाजी 

माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला में दो दिवसीय अंतर स्कूल शीतकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में जीआइसी देहरादून की निशा रावत ने माउंट लिट्रा जी स्कूल की असमिया धानी को हराकर जीत दर्ज की। बालक वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल श्यामपुर ऋषिकेश के हर्ष मेहरा ने चार्ल्स वेन ऐकेडमी के अर्पित रावत को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। 

माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला में अंतिम दिन खेले गए अंडर 10 बैडमिंटन बालक वर्ग मुकाबले में माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला के अरमन शाह और सूर्यांश पाल, बालिका वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल की अदिति कैंतूरा व वैष्णवी गुप्ता, अंडर 12 बालक वर्ग में माउंट लिट्रा जी स्कूल के हर्षित बिष्ट व चाल्र्स वेन ऐकेडमी के निशीध रावत, बालिका वर्ग में चार्ल्स वेन ऐकेडमी की वैष्णवी मनवाल और माउंट लिट्रा जी स्कूल की नेहल सैनी, बालक वर्ग में चाल्र्स वेन ऐकेडमी के नैतिक रावत और शिवम भंडारी ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। 

पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण सूद, विद्यालय की प्रधानाचार्य शैलजा सक्सेना और स्पोर्ट्स शिक्षक राजेश यादव व संजय अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत  किया। शिक्षक अश्वनी श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में समन्वयक अभिषेक बहुगुणा, शिक्षक विकास थपलियाल, विमल यादव, अर्जुन लोधी, अमन तिवारी, शहजाद सलमानी, अक्षय कुमार, गजेंद्र आदि भी उपस्थित थे। 

मिनी मैराथन में उमा गैरोला अव्वल 

23वीं वाहिनी आईटीबीपी की ओर से फिट इंडिया अभियान के तहत मिनी मैराथन के 35 से अधिक आयु वर्ग में उमा गैरोला ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन पर विभिन्न वर्गों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। 

रविवार सुबह आइटीबीपी परिसर से दौड़ शुरू हुई, जो आसपास के क्षेत्र में घूमकर वापस आइटीबीपी परिसर में समाप्त हुई। पांच वर्गों में हुई प्रतियोगिता में महिला 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उमा गैरोला ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि सुनीता दूसरे स्थान पर रहीं। 35 से कम आयु वर्ग में संगीता परिहार प्रथम, दिव्या खत्री दूसरे स्थान पर रहीं।

स्कूल में पढ़ाई कर रहे लड़कों के वर्ग में विशाल प्रथम और गौरव सिंह दूसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग में प्रिया पहले और आकृति दूसरे स्थान पर रहीं। विशिष्ठ वर्ग में जतिन व ईशिता और द्रोपदी देवी और अशोक नेगी विजेता रहे। समापन पर देहरादून मुख्यालय के महानिरीक्षक नीलाभ किशोर ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षक केपी, उपमहानिरीक्षक अशोक कुमार, सेनानी डा. संध्या, सेनानी शेंदिल कुमार शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: सचिवालय डेंजर्स और स्कूल एजुकेशन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे Dehradun News

सीके मुखिया को पांच किमी वॉक रेस में स्वर्ण 

नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओएनजीसी के सीके मुखिया ने पांच किमी वॉक रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मणिपुर के इम्फाल में नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड ओएनजीसी में चीफ मैनेजर सीके मुखिया ने 50 से अधिक आयु वर्ग में पांच किमी वॉक रेस में भाग लिया। इस रेस को सीके मुखिया ने 31 मिनट, सात सेकेंड में पूरा करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा शाहीन नाज ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक और  भाला फेंक में कांस्य पदक अपने नाम किया। 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड का कद और कीमत दोनों बढ़ा गया पहला नेशनल डाउनहिल साइकिलिंग इवेंट nainital news


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.