Move to Jagran APP

राज्य की सीमाओं पर लगेंगे एपीएनआर कैमरे

परिवहन विभाग अब अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एपीएनआर) कैमरे लगाएगा। मकसद यह कि इससे बिना टैक्स भरे आने वाले वाहनों के बारे में जानकारी मिल सके।

By Sumit KumarEdited By: Published: Fri, 02 Jul 2021 06:30 AM (IST)Updated: Fri, 02 Jul 2021 09:00 AM (IST)
राज्य की सीमाओं पर लगेंगे एपीएनआर कैमरे
परिवहन विभाग अब प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एपीएनआर) कैमरे लगाएगा।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: परिवहन विभाग अब अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एपीएनआर) कैमरे लगाएगा। मकसद यह कि इससे बिना टैक्स भरे आने वाले वाहनों के बारे में जानकारी मिल सके। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर इन वाहनों के नंबर से इन्हें पकड़ा जा सकेगा। विभाग प्रवर्तन के कार्यों को भी आनलाइन करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत प्रतिदिन प्रवर्तन के कार्यों की सूचना आनलाइन दर्ज की जाएगा।

loksabha election banner

प्रदेश में इस समय परिवहन विभाग की 19 चेकपोस्ट स्वीकृत हैं। इनके सापेक्ष अभी 13 ही कार्यरत हैं। इन चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले वाहनों की जांच होती है। जो वाहन बिना टैक्स जमा कराए प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं, यहां उनका टैक्स भी जमा किया जाता है। यह काम आनलाइन होने के साथ ही रसीद काटकर भी किया जाता है। इसमें गड़बड़ी की गुंजाइश रहती है। इसे देखते हुए अब यह व्यवस्था पूरी तरह आनलाइन करने की तैयारी है। जिन चेकपोस्ट पर नेटवर्क की दिक्कत है, वहां कंप्यूटरीकृत रसीदें काटी जाएंगी और नेट कनेक्टिविटी दुरुस्त करने के लिए संचार कंपनियों से वार्ता की जाएगी। यहां राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए अब एपीएनआर कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो वाहनों की नंबर प्लेट को स्कैन कर यह जानकारी देंगे कि इस नंबर के वाहन का टैक्स जमा है या नहीं। इससे बिना टैक्स जमा किए आने वाले वाहन की पहचान हो सकेगी और इन्हें आसानी से पकड़ा भी जा सकेगा। विभाग की योजना निकट भविष्य में इन चेकपोस्ट में कर्मचारियों की संख्या कम करते हुए यहां तैनात कार्मिकों को प्रवर्तन कार्यों में तैनात करने की है

यह भी पढ़ें- Happy Doctors Day 2021: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे डाक्टरों को सलाम

प्रवर्तन के कार्यों में तेजी लाने को विभाग में तैनात सभी इंटरसेप्टर को अब अधिकतम सड़कों पर रखा जाएगा। इसके लिए शिफ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रतिदिन होने वाली कार्रवाई से आरटीओ प्रवर्तन को अवगत कराया जाएगा, जो इसकी सूचना विभागीय साफ्टवेयर पर अपडेट करेंगे, ताकि प्रवर्तन की सूचना हर समय उपलब्ध रहे। सचिव परिवहन रणजीत सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में प्रवर्तन का कार्य अब आनलाइन किया जा रहा है। इस कड़ी में सीमाओं पर स्थित चेकपोस्ट पर एपीएनआर कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- ज्ञान गंगा : कोरोना संकट के दौरान बेस्ट प्रेक्टिस को केंद्र ने सराहा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.