Move to Jagran APP

गढ़वाल मंडल में कल से अग्निवीरों की भर्ती रैली

उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती का पहला चरण 19 अगस्त से शुरू होगा जो 29 अगस्त तक चलेगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 12:22 AM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 12:22 AM (IST)
गढ़वाल मंडल में कल से अग्निवीरों की भर्ती रैली
गढ़वाल मंडल में कल से अग्निवीरों की भर्ती रैली

गढ़वाल मंडल में कल से अग्निवीरों की भर्ती रैली

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, कोटद्वार (पौड़ी): उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती का पहला चरण 19 अगस्त से शुरू होगा, जो 29 अगस्त तक चलेगा। जबकि, दूसरा चरण 20 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। पहले चरण में गढ़वाल मंडल के सात जिलों के अभ्यर्थियों के लिए पौड़ी जिले के कोटद्वार में और दूसरे चरण में कुमाऊं मंडल के छह जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में भर्ती रैली होनी है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए गढ़वाल मंडल से 63360 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें सर्वाधिक 16330 अभ्यर्थी जनपद पौड़ी से हैं। सेना ने भर्ती की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भर्ती के लिए आने वाले युवाओं के खाने और ठहरने का प्रबंध पौड़ी जिला प्रशासन करा रहा है। कोटद्वार में काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में आयोजित भर्ती रैली के लिए सेना ने जिलों और तहसीलवार कार्यक्रम तय किया है। पहले दिन चमोली जिले की आठ तहसीलों के अभ्यर्थियों की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयु सीमा साढे सत्रह साल से 23 साल निर्धारित है।

इन पदों के लिए हो रही भर्ती

1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी

2. अग्निवीर तकनीकी

3. अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक)

4. अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी

5. अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास

6. अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास

भर्ती का कार्यक्रम

जनपदवार रैली का विवरण

19 अगस्त 2022

जिला : चमोली

तहसील : जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबद्री

---

20 अगस्त 2022

जिला : चमोली व उत्तरकाशी

तहसील : थराली, गैरसैंण, जिलासु, नंदप्रयाग, राजगढ़ी (चमोली), डूंडा व चिन्यालीसौड़ (उत् रकाशी)

---

21 अगस्त 2022

जिला : उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग

तहसील : भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला (उत् रकाशी), मोरी, ऊखीमठ व बसुकेदार (रुद्रप्रयाग)

---

22 अगस्त 2022

जिला : रुद्रप्रयाग व पौड़ी

तहसील : जखोली, रुद्रप्रयाग (रुद्रप्रयाग) व लैंसडौन (पौड़ी)

---

23 अगस्त 2022

जिला : पौड़ी

तहसील : कोटद्वार, रिखणीखाल, पौड़ी

---

24 अगस्त 2022

जिला : पौड़ी

तहसील: सतपुली, वीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल, चाकीसैंण

----

25 अगस्त 2022

जिला : पौड़ी व टिहरी

तहसील: चौबट्टाखाल, यमकेश्वर (पौड़ी), नरेंद्रनगर, घनसाली, प्रतापनगर (टिहरी)

---

26 अगस्त 2022

जिला : टिहरी

तहसील: धनोल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग, पावकी देवी

-----

27 अगस्त 2022

जिला : टिहरी व देहरादून

तहसील: बालगंगा (टिहरी), देहरादून, विकासनगर और त्यूणी (देहरादून)

----

28 अगस्त 2022

जिला : देहरादून व हरिद्वार

तहसील: चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश (देहरादून), रुड़की (हरिद्वार)

---

29 अगस्त 2022

जिला : हरिद्वार

तहसील : हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर

नोट- 30 और 31 अगस्त की तिथि को आरक्षित रखा गया है।

.......................................................

साथ लाने होंगे ये प्रमाण

1. प्रवेश पत्र,

2. 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र

4. निवास प्रमाण पत्र

5. जाति प्रमाण पत्र

6. चरित्र प्रमाण पत्र

7. पुलिस का सत्यापन प्रमाणपत्र

8. अविवाहित प्रमाण पत्र (ग्राम प्रधान अथवा विवाह पंजीकरण अधिकारी

9. एनसीसी/कंप्यूटर/खेल प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

10. माता-पिता की सहमति का प्रमाण पत्र (18 वर्ष से कम आयु की स्थिति में)

11. 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शप पत्र

12. पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.