Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बुल सीज; खनन माफिया में हड़कंप

    19 जुलाई की देर रात्रि लगभग 11 बजे उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल को सूचना मिली कि सुसवा नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को रात्रि में परेशानी उठानी पड़ रही है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तहसील से एक टीम गठित करते हुए स्वयं रात्रि 11 बजे सुसवा नदी के खैरी व बाजावाला क्षेत्र में छापेमारी की।

    By mahendra singh chauhan Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 20 Jul 2024 09:19 PM (IST)
    Hero Image
    अवैध खनन में ट्रैक्टर व बुल सीज (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, डोईवाला। डोईवाला के सुसवा नदी में अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन ने शुक्रवार देर रात्रि छापेमारी की। जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली व एक बुल (जेसीबी नुमा ट्रेक्टर) मौके पर पकड़ा गया। जिसे तहसील प्रशासन ने अवैध खनन में सीज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुसवा नदी में अवैध खनन की सूचना

    शुक्रवार देर रात्रि लगभग 11 बजे उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल को सूचना मिली कि सुसवा नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को रात्रि में परेशानी उठानी पड़ रही है। तो वहीं अवैध खनन के यह वाहन निरंतर चल रहे है।

    खैरी और बाजावाला क्षेत्र में छापेमारी

    जिस पर उप जिलाधिकारी ने तहसील से एक टीम गठित करते हुए स्वयं रात्रि 11 बजे सुसवा नदी के खैरी व बाजावाला क्षेत्र में छापेमारी की। जहां पर अवैध खनन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। इस बीच प्रशासन ने भारी अंधेरा होने के बावजूद एक ट्रैक्टर ट्राली और एक बुल को मौके से पकड़ लिया।

    डंपर को भी टीम ने पकड़ा

    वहीं मार्ग पर जा रहे एक डंपर को भी प्रशासन की टीम ने पकड़ा। परंतु उसमें कोई खनन सामग्री ना होने के चलते उस पर कार्यवाही नहीं की।

    उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2024: अर्ध विक्षिप्त मुस्लिम युवक ने लात मारकर गिराया जल, हंगामा; पुलिस ने काबू किए हालात

    यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना पोर्टल का किया शुभारंभ, 2026 तक 250 मेगावाट क्षमता के प्लांट स्थापना का लक्ष्य