Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में जंगल की आग से निबटने को अब उठेंगे ठोस कदम, पढ़‍िए पूरी खबर

71.05 फीसद वन भूभाग वाले उत्तराखंड में वनों की आग प्रतिवर्ष वन संपदा पर भारी पड़ती है। अब तो जंगल किसी भी मौसम में सुलग जा रहे हैं जो अमूमन फरवरी से मानसून आने तक की अवधि में सुलगते थे।

By Sumit KumarEdited By: Published: Tue, 21 Sep 2021 04:05 PM (IST)Updated: Tue, 21 Sep 2021 04:05 PM (IST)
कैंपा से अग्नि सुरक्षा उपायों के लिए 30 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों में हर साल मुसीबत का सबब बनने वाली आग से निबटने को अब प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैंपा) से अग्नि सुरक्षा उपायों के लिए 30 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। इस राशि का उपयोग माडल कू्र-स्टेशन, अग्नि सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता समेत अन्य संसाधन जुटाने में किया जाएगा।

loksabha election banner

71.05 फीसद वन भूभाग वाले उत्तराखंड में वनों की आग प्रतिवर्ष वन संपदा पर भारी पड़ती है। अब तो जंगल किसी भी मौसम में सुलग जा रहे हैं, जो अमूमन फरवरी से मानसून आने तक की अवधि में सुलगते थे। पिछले साल अक्टूबर से आग का क्रम शुरू हुआ, जो इस वर्ष मानसून आने तक चलता रहा। इस दौरान वन विभाग की पेशानी पर बल पड़े रहे। आग पर नियंत्रण के लिए सेना के हेलीकाप्टरों की मदद तक लेनी पड़ी थी। इस अवधि में आग की 2813 घटनाओं में 3943 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा। आग से 50 हजार से ज्यादा पेड़ों को क्षति पहुंची तो बड़े पैमाने पर प्लांटेशन में खड़े पौधे राख हो गए।

यह भी पढ़ें-हस्तशिल्प के प्रचार को खासी गंभीर उत्तराखंड सरकार, अब हर साल11 हस्तशिल्पियों को शिल्प रत्न अवार्ड

हालांकि, जंगल की आग की रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन बदली परिस्थितियों के अनुसार संसाधन जुटाने में बजट की कमी बाधक बनती रही है। इस सबको देखते हुए वन विभाग ने कैंपा की शरण में जाने की ठानी। कैंपा से चालू वित्तीय वर्ष में वनों की अग्नि से सुरक्षा के लिए अच्छी-खासी धनराशि मंजूर की गई है। वन विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी के अनुसार कैंपा से मिले बजट का उपयोग अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर संसाधन जुटाने में किया जाएगा। इस संबंध में सभी वन संरक्षकों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Covid 19 Vaccination: उत्तराखंड में टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ पार, यहां देखें वैक्सीनेशन की पूरी स्थिति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.