Move to Jagran APP

National Unity Day: राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का आयोजन, मुख्यमंत्री ने ली सलामी

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। मुख्य तौर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के साथ कई विधायक मौजूद रहे।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 11:15 AM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 09:25 PM (IST)
National Unity Day: राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का आयोजन, मुख्यमंत्री ने ली सलामी
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया।

देहरादून, जेएनएन। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व टीसी मंजूनाथ, पुलिस अधीक्षक रेलव व सेनानायक आइआरबी द्वितीय, द्वितीय कमाण्ड रेखा यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून व परेड एडज्यूटेंट पल्लवी त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक, नेहरू कॉलोनी ने किया। परेड में उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न शाखाओं, ट्रैफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पीएसी, कमांडो दस्ता और एटीएस शामिल हुए। 

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई व विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। अग्निशमन अधिकारियों को राष्ट्रपति का विशिष्ट व सराहनीय सेवा पदक दिया गया। इसमें सराहनीय सेवा के लिए कृपाराम शर्मा, लीडिंग फायरमैन जनपद पौडी गढ़वाल को विशिष्ट सेवा पदक, वंश बहादुर यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जिला अल्मोड़ा वर्तमान में ऊधमसिंह नगर, राजेन्द्र सिंह लीडिंग फायरमैन, अल्मोडा, अर्जुन सिंह लीडिंग फायरमैन नैनीताल व यशपाल सिंह फायर सर्विस चालक पौड़ी गढ़वाल को सराहनीय सेवा पदक दिया गया। इंस्पेक्टर भारत सिंह, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को उत्कृष्ठ विवेचना का पुरस्कार, पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलर्स के साथ हुई लूट की घटना का त्वरित अनावरण करने पर टीम में शामिल उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रौतेला, उप निरीक्षक आशीष रावत, कांस्टेबल दीप प्रकाश व कांस्टेबल नरेन्द्र टीम को उत्कृष्ट अनावरण, एसआइ आशीष रावत साइबर सेल व दिनेशनाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढंगी को भी उत्कृष्ठ अनावारण के लिए पुरस्कार दिया गया। 

इसके अलावा ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की ओर से निर्धारित मानकों के आधार पर इस वर्ष थाना पोखरी जनपद चमोली को बेस्ट थाना के रूप में चयनित किया गया, जिसके लिए उप निरीक्षक मनोहर सिंह थानाध्यक्ष थाना पोखरी को थाने की ट्राफी प्रदान की गई। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की देश की आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया, तमाम तरह की यातनाएं झेलीं। सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश की एकता व पुलिस बल को मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर घुसने का प्रयास करने वाले नशा माफिया, खनन माफिया व वन माफिया के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ना होगा।

इस मौके पर माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद टिहरी, प्रेमचन्द अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष, विधायक हरबंस कपूर, खजान दास, गणेश जोशी, सुनील उनियाल गामा मेयर, राधा रतूडी अपर मुख्य सचिव, अनिल के रतूड़ी पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.