Move to Jagran APP

जौनसार के अखिलेश रावत बने केंद्रीय वन प्रबंधन संस्थान सोसाइटी बोर्ड के सदस्य Dehradun News

जौनसार के बुल्हाड़ निवासी अखिलेश सिंह रावत को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन प्रबंधन संस्थान सोसाइटी के बोर्ड आफ गर्वनर्स का सदस्य नामित किया गया है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 12:23 PM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 12:23 PM (IST)
जौनसार के अखिलेश रावत बने केंद्रीय वन प्रबंधन संस्थान सोसाइटी बोर्ड के सदस्य Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। जौनसार के बुल्हाड़ निवासी अखिलेश सिंह रावत को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन प्रबंधन संस्थान सोसाइटी के बोर्ड आफ गर्वनर्स का सदस्य नामित किया गया है। वह क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें केंद्रीय बोर्ड में सदस्य बनाया गया है। 

loksabha election banner

केंद्रीय वित्त पोषित स्वायत्त संस्थान आइआइएफएम सोसाइटी के बोर्ड आफ गर्वनर्स में केंद्र सरकार के वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी व मानव संस्थान विकास मंत्रालय के कैबिनेट सचिव समेत कई बड़े अफसर बोर्ड के सदस्य हैं। 

चकराता ब्लॉक के सुदूरवर्ती बुल्हाड़ गांव निवासी अखिलेश सिंह रावत को केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण व जलवायु परविर्तन मंत्रालय में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जौनसार के इस युवा नेता को केंद्रीय बोर्ड में जिम्मेदारी मिलने से उनके पैतृक गांव में लोगों ने खुशी मनाई। 

दैनिक जागरण से बातचीत में अखिलेश ने कहा भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (आइआइएफएम) की स्थापना वर्ष-1982 में हुई। यह केंद्रीय वित्त पोषित स्वायत्त सार्वजनिक प्रबंधन संस्थान है। जिसका मुख्यालय मध्य-प्रदेश के भोपाल में है। स्वीडिश अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी एसआइडीए व भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के पाठ्यक्रम के तहत इसका उद्देश्य वन, पर्यावरण व प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संबंधी क्षेत्र में प्रबंधकीय मानव संसाधन की बढ़ती आवश्यकता की पूर्ति करना है। अखिलेश रावत दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता रहे व दिल्ली हाइकोर्ट में अधिवक्ता हैं।

कोतवाली व चौकी में दी सेंसर हैंड सेनिटाइजर मशीन

विकासनगर ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू ने कोरोना योद्धाओं को महामारी से बचाने के लिए कोतवाली व बाजार चौकी में सेंसर हैंड सेनिटाइजर मशीन भेंट की। जिससे चौकी व कोतवाली में पुलिस कर्मियों के साथ ही फरियाद लेकर आने वाले सेनिटाइज हो सकें। 

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में है तिरुपति की करोड़ों की संपत्ति, बेचने के फैसले से हर कोई था हैरान

कोतवाली व पुलिस चौकी में लोगों का आना जाना काफी रहता है, जिस कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है, जिसको देखते हुए ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू ने कोतवाली व बाजार चौकी को सेंसर हैंड सैनिटाइजर मशीन दी। इस अवसर पर प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी, बाजार चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी, रमेश नेगी, नवनीत गर्ग, रोशन नेगी, मोहम्मद खालिद, नीरज ठाकुर, सुरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सादगी से मना गुरु अर्जन देव का शहीदी पर्व, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.