इन्वेस्टर समिट के लिए 13 करोड़ से संवरेगी दून की 18 सड़कें

दून में होने वाली इन्वेस्टर समिट से पहले दून और टिहरी जनपद की 18 सड़कों को संवारा जाएगा। इसके लिए शासन ने लोनिवि और राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को 13.31 करोड़ का बजट जारी कर दिया है।