जागरण संवाददाता, देहरादून: युवा स्वयं सेवकों की संस्था मेड (मेकिंग ए डिफरेंस बाई बीइंग दि डिफरेंस) ने आरोप लगाया कि भाजपा-कांग्रेस के एजेंडे से पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा गायब है। मैड के संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी ने कहा कि संगठन ने ग्रीन पॉलिटिक्स के नाम से अभियान चलाकर लोगों से उसी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी, जो दून के पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने को तैयार रहेंगे। अब जनता तय करेगी कि उन्हें किसे वोट देना और किसे नहीं।

सोमवार को जारी प्रेस बयान में अभिजय नेगी ने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घोषणा की थी कि हर गांव में आपदा मित्र नाम से पांच लोगों को तैनात किया जाएगा। आपदा के समय ऐसे लोगों से सरकारी तंत्र के साथ काम करने की अपेक्षा की गई थी। जबकि दूसरी तरफ सरकार बिंदाल-रिस्पना पर अतिक्रमण कराकर आपदा को न्योता दे रही है। भाजपा भी विभिन्न अवसर पर जंगल की आग रोकने और पेड़ों के अवैध पातन के खिलाफ हुंकार भरती रही है। जबकि उनके घोषणापत्र में पर्यावरण संरक्षण का यह अहम बिंदु गायब है। उत्तराखंड क्रांति दल राज्य गठन से अब तक तीसरा मोर्चा बनने की कवायद करती रही है। हाल में उक्रांद ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया और इस दल की पोटली भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में खाली ही रही।