Move to Jagran APP

नव वर्ष लाया उम्मीदों की सौगात

विनय कुमार शर्मा, चम्पावत वर्ष 2018 अपनी कुछ खट्टी-मीठी यादों के बीच गुजर गया। गुजरे वर्ष म

By JagranEdited By: Published: Mon, 31 Dec 2018 10:44 PM (IST)Updated: Mon, 31 Dec 2018 10:44 PM (IST)
नव वर्ष लाया उम्मीदों की सौगात
नव वर्ष लाया उम्मीदों की सौगात

विनय कुमार शर्मा, चम्पावत

loksabha election banner

वर्ष 2018 अपनी कुछ खट्टी-मीठी यादों के बीच गुजर गया। गुजरे वर्ष में जहां जिले को पंचेश्वर बांधे व ऑल वेदर रोड जैसी विकास की नई योजनाओं को पंख लगे तो वहीं बजट के अभाव में पॉलीटेक्निक, जेल निर्माण की उम्मीदों पर पानी फिर गया था। नया साल आते ही लोगों के मन में एक बार भी कई उम्मीदें जग गई है। लोगों की उम्मीद है कि जो काम 2018 में अधूरे रह गए है इनमें सरकार जरूरी कदम उठाते हुए इन पर ध्यान देकर इन्हें जल्द से जल्द पूरा कराएगी। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। आइए अब हम बात करते हैं नव वर्ष 2019 में जनपदवासियों की 19 उम्मीदों पर। 1. प्रस्तावित पंचेश्वर बांध

इंडो नेपाल के संयुक्त प्रोजेक्ट पंचेश्वर बांध निर्माण में प्रगति आएगी। बांध के लिए चल रहे सभी सर्वे का काम पूरा होगा और डीपीआर फाइनल कर निर्माण कार्य शुरू होगा।

2. ऑल वेदर रोड

टनकपुर से पिथौरागढ़ तब बन रहे ऑल वेदर रोड का निर्माण 1056 करोड़ से हो रहा है। इस दौरान राहगीरों को जाम से काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। रोड का कार्य लगभग 40 फीसद पूरा हो गया है। कार्य नवंबर 2019 तक पूरा किया जाना है। उम्मीद है कि जनपदवासियों को इस वर्ष ऑल वेदर रोड की सौगात मिल जाएगी। 3. सीमांत क्षेत्रों का विकास

जनपद के सीमांत क्षेत्रों सीम, चूका, थ्वालखेड़ा, थपलियालखेड़ा व दूरस्थ क्षेत्र डांडा ककनई आदि में मूलभूत सुविधाएं शून्य है। इन क्षेत्रों में न तो सड़क है न पानी, बिजली व स्वास्थ्य सुविधा। उम्मीद है कि सरकार इन पर काम कर इन गांवों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएगी। 4. राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज

राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज चम्पावत का निर्माण विगत दो वर्ष से चल रहा है। मगर बजट के अभाव में करीब छह माह से काम बंद पड़ा हुआ है। वर्तमान में कॉलेज चार कमरों में गोरलचौड़ के पास चल रहा है। उम्मीद है कि सरकार बजट देगी और काम फिर से शुरू हो सकेगा। 5. जिला अस्पताल बनेगा बेस अस्पताल

जिला अस्पताल को बेस अस्पताल बनाने की घोषणा हुए दो साल से ज्यादा हो गए। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है। उम्मीद है कि बजट मिलने के बाद इसमें काम शुरू हो सके। टनकपुर, लोहाघाट में ट्रामा सेंटर शुरू हो सकेगा। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। गुजरा साल भी बजट के अभाव में बीत गया। उम्मीद है कि इस वर्ष बजट की कमी दूर हो जाएगी। 6. विश्व पटल पर दिखाई देंगे चम्पा घाटी के उत्पाद

चम्पा घाटी में उत्पादित किए जाने वाले राजमा, रामदाना, मंडुवा आदि उत्पाद जल्द विश्व पटल पर दिखाई देंगे। इन उत्पादों की महक विश्व भर के लोग उठा सकेंगे। इसके अलावा लोहाघाट का लोहा व लाल चावल को भी लोग एमेजोन व स्नेपडील जैसी ऑनलाइन साइट से खरीद सकेंगे।

7. जनपद में बनेगी जेल

गोरलचौड़ के पास बन रही जेल अब राजनीति की भेंट चढ़ती दिख रही है। जनपद में जेल न होने से विचाराधीन कैदियों को लोहाघाट, अल्मोड़ा या फिर हल्द्वानी भेजना पड़ता है। जेल की सुरक्षा दीवार बनने के बाद काम रूक गया लेकिन अब जेल का स्थान बदलवाने में लगे हैं। उम्मीद है कि नया स्थान चिन्हित होने के बाद जेल निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा। 8. पांच गांव में होगा पर्यटन का विकास

जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इसके लिए पर्यटन विभाग को पांच गांवों को चिन्हित कर उन्हें पर्यटन के लिहाज से डवलप करना है। जिससे वहां तक पर्यटक पहुंच सके और क्षेत्र में पर्यटन बढ़ सके। टनकपुर में साहसिक पर्यटन केंद्र का भवन बना है। उम्मीद यह भी यह शुरू हो जाएगा। 9. मां पूर्णागिरि धाम में रोप वे

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों को आते हैं। इसको देखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा ठुलीगाढ़ से मंदिर तक करीब 35 करोड़ की लागत से रोप वे निर्माण कार्य कराया जाना है। काम भी शुरू हो गया मगर वह बीच में अटक गया। उम्मीद है कि इस वर्ष श्रद्धालुओं को रोप वे की सौगात मिल जाएगी। 10. चम्पावत बस अड्डे व हेलीपैड का होगा निर्माण

चम्पावत में जाम की स्थिति को देखते हुए डीएम ने दो साल से खाली पड़े बस अड्डे की भूमि के समतलीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करा दिया है। मगर उद्घाटन के इंतजार में बस अड्डे का अभी शुभारंभ नहीं हो पाया है। वहीं वीआइपी के आने के लिए सरकार ने सर्किट हाउस के ऊपर हेलीपैड का निर्माण कार्य करा रही है। वह भी लगभग पूरा हो गया है। उम्मीद है कि दोनों ही सेवा इस वर्ष शुरू हो जाएंगी। 11. देवीधुरा मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

लोहाघाट का देवीधुरा मंदिर में ऐतिहासिक बग्वाल मेला लगता है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचते हैं। मंदिर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की थी लेकिन आज तक इन घोषणाओं पर काम नहीं शुरू हो सका। 12. तोकों में होगा विद्युतीकरण

आजादी के इतने सालों बाद भी जनपद की करीब 29 ग्राम पंचायतों के करीब चार सौ अधिक तोक ऐसे हैं। जहां आज भी लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं। कारण कि वहां आज तक सरकार लाइट नहीं पहुंचा पाई। उम्मीद है कि सरकार की हर घर बिजली योजना के तहत सभी को बिजली कनेक्शन मिल जाएगी। 13. गौड़ी व गंडक नदियां होंगी संरक्षित

क्षेत्र की गौड़ी व गंडक नदियां गंदगी से पट गई है। जो लुप्त होती जा रही है। डीएम ने अब इन नदियों को भी पुर्नजीवित व संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने नदियों की साफ सफाई के साथ, चैकडैम व किनारे पौधरोपण कराने का कार्य शुरू कर दिया है। जिससे इन नदियों में एक बार फिर पानी की कलकल सुनाई दे सके। 14. नहीं बन पाया स्टेडियम

आज सरकार बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल के लिए प्रेरित कर तो रही है लेकिन उनके लिए न तो अच्छे स्कूल दे पा रही है और न ही खेल मैदान। जनपद में एक मात्र स्पो‌र्ट्स स्टेडियम टनकपुर में है। लोहाघाट के सुई पऊ के छमनियां में बीते तीन सालों से स्टेडियम निर्माण का कार्य धन अभाव के चलते अधर में लटक गया था। चम्पावत में भी स्टेडियम न होने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। 15. लंबी दूरी की ट्रेनों की मिलेगी सौगात

टनकपुर से बड़ी रेल लाइन की सौगात गुजरे साल में लोगों को मिल गई लेकिन अभी भी लोग संगम, दिल्ली व देहरादून के लिए लोग ट्रेन संचालन का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस वर्ष नव वर्ष में इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगी। 16. पेयजल में मिलेगी राहत

जनपद में पानी की किल्लत अक्सर गर्मी के दिनों में हो जाती है। इसको लेकर काफी प्रयास किए गए हैं। जिसमें करोड़ों की लागत से क्वैराला घाट पंपिंग योजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कोलीढेक, कूर्म सरोवर व डिप्टेश्वर झील बनाने का भी कार्य शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि वर्ष के अंत तक इसका भी कार्य पूरा हो जाएगा। 17. टनकपुर लोहाघाट में शुरू हो सकेगा ट्रामा सेंटर

जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। जिला अस्पताल में जहां डॉक्टरों की किल्लत कम होने से स्वास्थ्य सुविधा अच्छी हुई है। उम्मीद है कि सालों से टनकपुर व लोहाघाट में बने ट्रामा सेंटर में पदों की तैनाती होने के बाद उसका भी संचालन शुरू हो पाएगा। 18. टनकपुर अस्पताल में मिलेगी सस्ती दवाएं

स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए विभाग ने बेहतर पहल करते हुए टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र खोलने की कवायद की जानी है। उम्मीद है कि नव वर्ष में जन औषधि केंद्र का संचालन किए जाने के बाद लोगों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। 19. इंडो नेपाल देशों में संबंध और होंगे मधुर

भारत नेपाल समझौते के आधार पर बन रही सड़क व नहर का कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच संबंध और मधुर होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.