Move to Jagran APP

Champawat News- शारदा नदी से उपखनिज निकासी के लिए पुख्ता रखें तैयारी: डीएम, समय-समय पर हो छापेमारी

वन विकास निगम टनकपुर के अधिकारियों ने बताया कि उप खनिजों की तौल के लिए धर्मकांटे लगाए गए हैं। प्रभागीय लॉगिंग प्रबन्धक ने बताया कि शारदा नदी में कार्य करने हेतु लगभग तीन हजार स्थानीय श्रमिक व बाहरी श्रमिकों को लगाया जाएगा।

By vinay sharmaEdited By: Published: Tue, 04 Oct 2022 10:57 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 12:28 AM (IST)
Champawat News- शारदा नदी से उपखनिज निकासी के लिए पुख्ता रखें तैयारी: डीएम, समय-समय पर हो छापेमारी
वाहनों का पंजीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश।

चंपावत, जागरण संवाददाता। टनकपुर शारदा नदी में उपखनिज निकासी को लेकर डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने उत्तराखंड वन विकास निगम और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक खनन, वन विकास निगम टनकपुर एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी टनकपुर को नियमानुसार उपखनिजों के निकासी के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों का पंजीकरण करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

loksabha election banner

मंगलवार को जिला सभागार में हुई बैठक में वन विकास निगम के आरएम हरीश पाल ने बताया कि शारदा नदी के 384.69 हेक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र नदी तल से उपखनिजों जैसे रेता, बजरी, बोल्डर का 10 वर्षों तक उत्तराखंड वन विकास निगम टनकपुर को चुगान हेतु अनुमति प्रदान की गई है। जिसके क्रम में वन विकास निगम टनकपुर द्वारा माह फरवरी 2023 तक उप खनिजों का चुगान किया जाना है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 वर्षों हेतु फिर से नवीनीकरण प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया गया है। आरएम ने बताया कि उत्तराखंड वन विकास निगम टनकपुर द्वारा जनपद के वाहनों द्वारा उपखनिजों की निकासी की जाएगी। 

तीन हजार श्रमिकों को मिलेगा काम

वन विकास निगम टनकपुर के अधिकारियों ने बताया कि उप खनिजों की तौल के लिए धर्मकांटे लगाए गए हैं। प्रभागीय लॉगिंग प्रबन्धक ने बताया कि शारदा नदी में कार्य करने हेतु लगभग तीन हजार स्थानीय श्रमिक व बाहरी श्रमिकों को लगाया जाएगा। 

श्रमिकों का पंजीकरण और सत्यापन करने का निर्देश

डीएम ने सभी श्रमिकों का पंजीकरण श्रम प्रवर्तन कार्यालय में करने एवं बाहर से आने वाले श्रमिकों का पुलिस विभाग से भी सत्यापन करने के निर्देश दिए। कहा कि निकासी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर सहित अन्य उपकरणों एवं कर्मचारियों की तैनाती करें ताकि उप खनिज निकासी में व्यवधान उत्पन्न न हो। 

स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं

जिलाधिकारी ने शारदा नदी के उपखनिज क्षेत्र में कार्य में लगे श्रमिकों को वन विकास निगम द्वारा प्रत्येक निकासी गेट पर अवकाश के दिन श्रमिकों के उपचार एवं सलाह हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। 

कहा कि पंजीकृत श्रमिकों को आवश्यकता अनुसार जूते, हेल्मेट, मास्क, ग्लब्ज, ऊनी कंबल एवं माइनिंग जाकेट आदि उपलब्ध कराए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी चंपावत आरसी कांडपाल, हल्द्वानी वन प्रभाग के बाबू लाल, सीओ विपिन पंत, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, खनन सहायक नवीन देउपा आदि उपस्थित रहे।

अवैध खनन पर लगाएं अंकुश

बैठक में डीएम ने शारदा नदी से अवैध खनन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। समय-समय पर खनन क्षेत्र में छापेमारी करने के निर्देश दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.