Move to Jagran APP

जिले में 170832 मतदाता त्रिस्तरीय चुनाव में करेंगे वोट

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 10:22 PM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 08:22 AM (IST)
जिले में 170832 मतदाता त्रिस्तरीय चुनाव में करेंगे वोट
जिले में 170832 मतदाता त्रिस्तरीय चुनाव में करेंगे वोट

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के मतदान बूथों में मतदाताओं की संख्या का आंकड़ा घोषित कर दिया है।

loksabha election banner

जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने बताया कि विकासखंड पाटी में सबसे अधिक मतदाताओं वाले गोशनी बूथ में 1246 मतदाताओं में से 633 महिला एवं 613 पुरुष तथा पाटी विकासखंड में सबसे कम मतदाताओं वाले बूथ डसियाचामी में 185 मतदाताओं में से 91 महिलाएं एवं 94 पुरूष अपने मत का प्रयोग करेंगे। विकासखंड बाराकोट के सबसे अधिक मतदाताओं वाला बूथ काकड़ खतेड़ी में 869 मतदाताओं में से 426 महिला एवं 443 पुरुष तथा सबसे छोटे दो बूथों में से ओखलंज बूथ में 240 मतदाताओं में से 120 महिला एवं 120 पुरूष एवं मिरतोली बूथ के 240 मतदाताओं में से 127 महिला एवं 113 पुरूष अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि विकासखंड चम्पावत में सबसे बड़ा बूथ बनबसा है, जहा पर 3179 मतदाताओं में से 1570 महिला एवं 1609 पुरूष मतदाता हैं। सबसे छोटा बूथ काण्डा (डोला) है जहा पर 110 मतदाताओं में से 55-55 महिला एवं पुरुष मतदाता है। विकासखंड लोहाघाट का सबसे बड़े बूथ पाटन पाटनी में 2143 मतदाताओं में से 1076 महिला एवं 1067 पुरुष तथा सबसे छोटे बूथ भुमलाई में 233 मतदाताओं में से 111 महिला एवं 122 पुरुष अपने मत का प्रयोग करेंगे। विकासखंड चम्पावत की 113 ग्राम पंचायतों में 66865, विकासखंड लोहाघाट की 67 ग्राम पंचायतों में 35442, बाराकोट की 48 ग्राम पंचायतों में 25333 तथा पाटी विकासखंड की 85 ग्राम पंचायतों में 43192 मतदाता त्रिस्तरीय निर्वाचन में अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

-------------

आज प्रस्थान करेंगी पोलिंग पार्टियां

चम्पावत : प्रथम चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा। विकासखंड चम्पावत की नौ पोलिंग पार्टिया गुरुवार को प्रस्थान करेंगी। रिटर्निग आफिसर चम्पावत एनएस डुंगरियाल ने बताया कि विकासखंड के कई मतदेय स्थलों हेतु मतदान पार्टियों को पैदल दूरी तय करनी होगी। बताया कि विकासखंड चम्पावत का खिरद्वारी बूथ 12 किमी, गंगसरी आठ किमी, डांडा मल्ला आठ किमी, ककनई नौ किमी, आमनी 10 किमी, तरकुली 10 किमी, रियासी बमनगाव आठ किमी, सौराई आठ किमी, तथा बकाड़ा 12 किमी पैदल दूरी वाले बूथ हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए चार अक्टूबर की सुबह शेष 132 पोलिंग पार्टियां आवंटित बूथों में भेजी जाएंगी।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

चम्पावत जिले में 18 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील घोषित

संवाद सहयोगी, चम्पावत : विकासखंड पाटी में 24 मतदान केन्द्र व 28 मतदेय स्थल, बाराकोट में सात मतदान केन्द्र व नौ मतदेय स्थल, लोहाघाट में 22 मतदान केन्द्र व 24 मतदेय स्थल तथा विकासखंड चम्पावत में 28 मतदान केन्द्र व 40 मतदेय स्थल संवेदनशील घोषित किए गए हैं। विकासखंड पाटी में छह अति संवेदनशील केन्द्र व सात मतदेय स्थल, बाराकोट में एक मतदान केन्द्र व एक मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। लोहाघाट में एक मतदान केन्द्र व दो मतदेय स्थल तथा विकासखंड चम्पावत में दो मतदान केन्द्र व सात मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। पाटी में प्रावि चौड़ाकोट, प्रावि चिलनियां, प्रावि सब्योली, पंचायतघर सिल्योडीगूंठ, विश्रामगृह जिपं देवीधुरा, प्रावि खरही कक्ष-एक व कक्ष-दो बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। बाराकोट में प्रावि शील, लोहाघाट में सामुदायिक भवन पाटन पाटनी कक्ष-ए व कक्ष-दो तथा विकासखंड चम्पावत में राप्रावि नायकगोठ कक्ष-एक, कक्ष-दो, कक्ष-तीन तथा कक्ष-चार एवं राप्रावि मनिहारगोठ कक्ष-एक, कक्ष-दो व कक्ष-तीन को अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल की श्रेणी में रखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.