Move to Jagran APP

पहाड़ के पांच जिलों में 704 का हुआ टीकाकरण

जागरण टीम, गढ़वाल: कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का पहला चरण शनिवार से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरे

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 09:46 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 09:46 PM (IST)
पहाड़ के पांच जिलों में 704 का हुआ टीकाकरण
पहाड़ के पांच जिलों में 704 का हुआ टीकाकरण

जागरण टीम, गढ़वाल: कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का पहला चरण शनिवार से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान पहाड़ के पांचों जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक सबको निगरानी में भी रखा गया। इस दौरान अधिकारियों ने भी केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

loksabha election banner

डॉक्टर राखी गुसाईं को लगा पहला टीका

नई टिहरी: जिले में पहले दिन 200 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। नई टिहरी स्थित जिला अस्पताल और नरेंद्रनगर सुमन अस्पताल में 100- 100 कर्मचारियों को टीके लगे। जिला अस्पताल में कार्यरत फिजिशियन डॉ. राखी गुसाईं ने सबसे पहले टीका लगवाया, जबकि नरेंद्रनगर के संयुक्त अस्पताल में सफाई कर्मचारी राम अवतार को सबसे पहले टीका लगाया गया। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन आर्य और सीएमएस डॉ. अमित राय सुबह से ही तैयारियों को परखने जिला अस्पताल पहुंच गए थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन आर्य ने बताया कि कुल 5855 कर्मचारियों को पहले चरण में टीका लगाया जाना है।

----

गोपेश्वर में प्रेमा कुमारी व कर्णप्रयाग में हरीश थपलियाल को पहला टीका

गोपेश्वर: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की देख-रेख में जिला अस्पताल गोपेश्वर और उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में वैक्सीनेशन शुरू किया गया। जिला अस्पताल में 70 में से 57 और उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में 61 में 53 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया। जिला अस्पताल गोपेश्वर में सिस्टर इंचार्ज डॉ. प्रेमा कुमारी और उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में डॉ. हरीश थपलियाल सबसे पहले टीका लगवाने वालों में शामिल रहे। सीएमओ डॉ. जीएस राणा ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वे जिला अस्पताल में एईएफआइ सेंटर के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1075 और 01372-252187, 7617429778 व जिला आपदा कंट्रोल रूम के नंबर 01372-251437 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, एसीएमओ डॉ. उमा रावत सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

-----------

सफाई कर्मी संगीता डोभाल को लगी पहली वैक्सीन

रुद्रप्रयाग: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जिले में पहला टीका सफाई कर्मी संगीता डोभाल को लगाई गई। जिलाधिकारी मनुज गोयल की उपस्थिति में जिला अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया। सीएमओ डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि पहले दिन 170 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 13 फरवरी को बूस्टर लगाया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के 1185 अधिकारी-कर्मचारियों को टीके लगाए जाने हैं। 18 जनवरी को रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय के 84, सीएचसी जखोली में 86 व्यक्तियों को टीके लगेंगे। 19 जनवरी को जिला चिकित्सालय के अंतर्गत 83 सीएचसी जखोली में 88 का टीकाकरण किया जाएगा। सीएचसी अगस्त्यमुनि सेशन सत्र के तहत 21, 22, 25 व 28 जनवरी को और पीएचसी ऊखीमठ के अंतर्गत 21, 22 व 23 जनवरी को टीका लगाया जाएगा।

----

सफाई कर्मी लोकेंद्र कुमार को लगा पहला टीका

पौड़ी: जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी लोकेंद्र कुमार को पहला टीका लगाया गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की मौजूदगी में वैक्सीनेशन शुरू किया गया। पहले दिन जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े 100 कर्मियों को टीके लगाए गए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, एसडीएम सदर श्याम सिंह राणा, तहसीलदार हरि मोहन खंडूड़ी आदि मौजूद थे।

कक्ष सेवक रफीक को लगा पहला टीका

कोटद्वार: राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में अस्पताल के कक्ष सेवक रफीक अहमद को पहला टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद उन्हें करीब आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में रखा गया। इसके बाद वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. जेसी ध्यानी को टीका लगाया गया। चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि पहले दिन 79 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है। उधर, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा भी टीकाकरण केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने लगवाया पहला टीका

उत्तरकाशी: जिला अस्पताल में स्थापित टीकाकरण केंद्र में पहला टीका मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने लगाया। जबकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में फार्मेसिस्ट गणेश प्रकाश डिमरी ने पहला टीका लगाया। शनिवार को जिले में 154 को टीके लगाए गए। जनपद उत्तरकाशी में पहले चरण में 3165 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगनी है। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, डॉ. विपुल विश्वास, डॉ. सुजाता सिंह सहित आदि मौजूद थे।

यह रही स्थिति

टिहरी गढ़वाल:

जिला अस्पताल,100

नरेंद्रनगर सुमन अस्पताल,100

पौड़ी गढ़वाल:

जिला चिकित्सालय,100

राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार, 79

उत्तरकाशी:

जिला अस्पताल: 90

सीएचसी नौगांव:64

रुद्रप्रयाग:

जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली,170

गोपेश्वर:

जिला अस्पताल,57

उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग,53


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.