Move to Jagran APP

इस जिले में महिलाएं संभाल रही हैं अधिकांश महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी

चमोली एकमात्र ऐसा जिला हैं जहां अधिकांश महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी महिलाएं संभाल रही है। अब चमोली की डीएम की जिम्मेदारी स्वाति भदौरिया को सौंपी गर्इ है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 25 Jul 2018 04:57 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jul 2018 09:08 PM (IST)
इस जिले में महिलाएं संभाल रही हैं अधिकांश महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी
इस जिले में महिलाएं संभाल रही हैं अधिकांश महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी

गोपेश्वर, [जेएनएन]: चमोली जिले में पहली बार महिला आइएएस ने जिलाधिकारी के रूप में पदभार संभाला है। इसके साथ ही चमोली प्रदेश का ऐसा जिला हो गया है, जहां तमाम महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी महिला अफसर संभाल रही हैं। यहां तक कि जिला पंचायत की अध्यक्ष भी महिला ही हैं। 

loksabha election banner

1960 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने पौड़ी गढ़वाल जिले से एक हिस्से को अलग कर चमोली जिले का गठन किया था। तब से अब तक चमोली में 26 आइएएस अधिकारी जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। जबकि, राज्य गठन के बाद 15 जिलाधिकारियों ने सेवाएं दीं, लेकिन अब तक किसी भी महिला आइएएस अधिकारी को जिलाधिकारी के रूप में सेवा का अवसर नहीं मिला। पहली बार महिला जिलाधिकारी के रूप में स्वाति एस.भदौरिया को जिले की कमान सौंपी गई है। वह चमोली की 42वीं जिलाधिकारी हैं। 

खास बात यह कि वर्तमान में चमोली जिले में अधिकांश महकमों की कमान महिलाओं के हाथ में है। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह के अलावा पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, सीएमओ डॉ. तृप्ति बहुगुणा, एसडीएम गैरसैंण स्मृता परमार, जिला पूॢत अधिकारी शिल्पा शुक्ला, एआरटीओ एवलिन रोक्सी व जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह प्रमुख हैं। 

2012 बैच की आइएएस हैं स्वाति 

नव नियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया वर्ष 2012 बैच की आइएएस हैं। इससे पहले वे हरिद्वार जिले की मुख्य विकास अधिकारी रह चुकी हैं। डीएम के पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सबसे पहले भगवान बदरीनाथ व गोपीनाथ के दर्शन किए। 

यह भी पढ़ें: न्याय पंचायतों को बनाया जाएगा ग्रोथ सेंटर, खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

यह भी पढ़ें: इतने दिनों में पूरा होगा सौंग नदी पर बांध का निर्माण, जानिए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बिजली संकट शुरू, जमकर की जा रही कटौती से लोग परेशान 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.