Move to Jagran APP

लोगों को दी जाएगी वीवीपैट और ईवीएम की जानकारी

आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर जिले के सभी क्षेत्रों में आम लोगों को ईवीएम के साथ लगने वाली वीवीपैट मशीन के बारे में प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Jan 2019 07:15 PM (IST)Updated: Thu, 03 Jan 2019 07:15 PM (IST)
लोगों को दी जाएगी वीवीपैट और ईवीएम की जानकारी
लोगों को दी जाएगी वीवीपैट और ईवीएम की जानकारी

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर जिले के सभी क्षेत्रों में आम लोगों को ईवीएम के साथ लगने वाली वीवीपैट मशीन के बारे में प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी जा रही है। ईवीएम पर वोट डालने व वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची का मिलान भी कराया जा रहा है ताकि मतदाता यह सुनिश्चित कर सकें कि जिसे उन्होंने वोट दिया है, वोट उसके खाते में ही गया है। आम लोगों को दो जनवरी से 23 जनवरी तक इसकी जानकारी दी जाएगी।

loksabha election banner

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ विधानसभा में चार जनवरी को कौंजपोथनी, डुंगरी, कुंजौ मेकोट, देवर-खडोरा, रोली ग्वाड, सरमोला, करछूना, कुमेडा, ढाक, रेगडी, करछौ, बडागांव में जानकारी दी जाएगी। थराली विधानसभा में मौठा, चाका, सेमा, चोपता, रैंस, चलियापाणी, सुनला, लोल्टी तथा कर्णप्रयाग विधानसभा में पनाई, मुख्य बाजार गौचर, भट्टनगर, शैल बसंतपुर, पेब, मालई व उनके आसपास के गांवों में ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी जाएगी। पांच जनवरी को विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ के कुडाव, बिनगड, पैनी, कुंजासू, उडामांडा, मेरग, रबीग्राम, परसारी में, जबकि थराली विधानसभा में बैरों, मटई, खलत्तरा, डुंग्री, रैगांव, बनेला, ग्वालदम स्टेट, चि¨ढगा स्टेट तथा कर्णप्रयाग में कमेडा, झिरकोटी, बौंला, माथर, आदिबद्री, खेती में लोगों को जागरूक किया जाएगा। छह जनवरी को बदरीनाथ में हाट, जैसाल, तमुंडी, चैंडी, रौता, मालकोटी, पगरासू, मारवाडी, पैंका में, जबकि थराली में सुनती, गडासू, पुणकिला, परखाल, जुनेर, सणकोट, तलवाड़ी, घनियाल, थाला तथा कर्णप्रयाग में सिरण, गैंथी, सिराडा, सुगड, नगली व उसके आसपास के गांवों में ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सात जनवरी को बदरीनाथ में ग्वाड देवलधार, बैरांगना, सिरोली, खल्ला, विशालखाल, पाव, भिकोना, बंगथल, गांधी नगर, लोअर बाजार, ¨सहधार, अपर बाजार में, जबकि थराली में पगना, केइपेंटी, जाख, चेपडों, थराली, सोना तथा कर्णप्रयाग में संकंड, दरमोली, बूंगा, आली मज्याड़ी व आसपास के गांवों में प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे। वही आठ जनवरी को बदरीनाथ में दोगड़ी कांडई, टंगसा, कठूड, रड़वा, डुंगर, जौरासी, किमोठा, सुनील, मनोहर बाग, डाडौं, सेलंग में, जबकि थराली में कांडई, माणखी, चरी, नौना, बनाला, सिलोडी, चि¨डगा तल्ला, गेरूड, बुरसोल, रतगांव और कर्णप्रयाग में चैडली, ईलाबधाणी, एंड, डांडा मज्याड़ी, पज्याणा मल्ला, छिमटा व आसपास के गांव के लोगों को जानकारी दी जाएगी। नौ जनवरी को बदरीनाथ में पिलंग, सैकोट, घुड़साल, देवर कनेरी, तोणजी, सलना, मसोली, गुडम, पैनी, सलूडडुंग्रा, डुंग्री बरोसी में, जबकि थराली में तोलना, चोपड़ाकोट, गबनी, कफोली मल्ली, बमियाला, डुंग्री, कैरा और कर्णप्रयाग में नगर पालिका कर्णप्रयाग के सभी वार्डो, सारकोट, मैलाणा, मरोड़ा, सारेंग्वाड में आम लोगों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी जाएगी। 10 जनवरी को बदरीनाथ में बछेर, रोपा, किलौंडी, टेडा खनसाल, जखमाला, कलसीर, नैल, नौली, हेलंग, गुलाबकोटी, पगनौ में, जबकि थराली में जाखणी, विजार, सेरा, गंडीकमल्ला, कंडवाल गांव, मनूडा, गोठिंडा, पारथा, सगवाड़ा, कुराड और कर्णप्रयाग विधानसभा के नगर पालिका के समस्त वार्डो, गैरसैंण, गावंली, सैंजी व उसके आसपास के गांवों में ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी जाएगी। वहीं 11 से 23 तक भी सभी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.