औली मास्टर प्लान अंतिम चरण में : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव डा. एसएस संधू ने शुक्रवार को चमोली जिले के जोशीमठ के औली व उर्गम घाटी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने औली मास्टर प्लान को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि औली को व‌र्ल्ड क्लास टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया जा रहा है जिसके लिए मास्टर प्लान लगभग अंतिम चरण में है। वहीं मास्टर प्लान पर प्रजेंटेशन के माध्यम से चर्चा की गई।