Hemkund Sahib: बर्फबारी के चलते दूसरे दिन भी रोकी गई हेमकुंड यात्रा, गोविंदघाट व घांघरिया में रुके यात्री
Hemkund Sahib बर्फ के चलते दो दिनों के लिए हेमकुंड यात्रा रोकी गई है। हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते गुरुवार को घांघरिया से हेमकुंड के लिए गए 180 यात्रियों को अटलाकोटी से वापस लौटना पड़ा। यात्रियों को गोविंदघाट व घांघरिया गुरुद्वारे में रखा गया है।