Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्ति कपूर बोले, उत्‍तराखंड के गेस्‍ट हाऊस का खाना सबसे अच्‍छा

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 04:04 AM (IST)

    उत्‍तराखंड पहुंचे शक्ति कपूर ने चमोली में सरकारी गेस्‍ट हाऊस में नाश्‍ता किया। उसके बाद बोले, यहां का खाना पांच सितारा से भी बेहतर है।

    चमोली, [जेएनएन]: फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर ने चमोली गढ़वाल पहुंचकर प्रकृति का दीदार किया। वे हेलीकॉप्टर से सीधे चमोली के लोकनिर्माण विभाग पहुंचे। यहां नाश्ते में परांठे खाने के बाद वे बोले, मुंबई के पांच सितारा होटलों में भी ऐसा खाना नहीं मिलता।
    फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर निजी कार्यक्रम के चलते चमोली पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की कैंटीन में सरकारी नाश्ता किया। तारीफ की कि यहां के नाश्ता मुंबई के बड़े बड़े होटलों में खाने से ज्यादा स्वादिष्ठ था। नाश्ते के बाद वे अपने हेलीकॉप्टर से एसबीआई बैंक चले गए। बैंक में वे निजी कंपनी के फ्लैट के प्रचार के लिए पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कैलाश खेर ने केदारनाथ में बांधा समां, भजनों पर सीएम रावत भी थिरके
    मोदी का फैसला एकदम सही
    बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला वाकई काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि इससे देश में ही छिपा काला धन बाहर आएगा। शक्ति कपूर का चमोली के बाद रुद्रप्रयाग जाने का कार्यक्रम पूर्व नियत है। इसके बाद वे अपने हेलीकॉप्टर से श्रीनगर गढ़वाल की ओर रवाना हो जाएंगे।

    पढ़ें: कैलाश खेर ने तैयार किया केदारनाथ धाम पर 12 एपीसोड का सीरियल

    पढ़ें-बड़ा सुकून मिलता है मां गंगा के पास: गोविंदा

    पढ़ें:-उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं: गोविंदा