Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव,, तीन ब्लाकों में चुनाव आज, पोलिग पार्टियां रवाना

संवाद सहयोगी गोपेश्वर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए पोलिग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 05:29 PM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 05:29 PM (IST)
पंचायत चुनाव,, तीन ब्लाकों में चुनाव आज, पोलिग पार्टियां रवाना
पंचायत चुनाव,, तीन ब्लाकों में चुनाव आज, पोलिग पार्टियां रवाना

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए पोलिग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। दूसरे चरण में कर्णप्रयाग, पोखरी तथा गैरसैंण ब्लाक के 271 मतदेय स्थलों पर 11 अक्टूबर को मतदान होना है। पंचायत चुनाव के लिए पोखरी में 74, कर्णप्रयाग में 96 तथा गैरसैंण में 101 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पूरे निर्वाचन क्षेत्र को तीन जोन एवं 29 सेक्टर में विभाजित किया गया है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 42 मतदेय स्थलों को संवेदनशील तथा 20 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

loksabha election banner

गैरसैंण ब्लाक से उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे तथा पोखरी से अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया की देखरेख में पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में धारा-144 प्रभावी की गई है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता भी लागू है। कहा कि किसी भी दशा में मतदेय स्थल के 100 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का प्रचार न करें और न ही समूह बनाकर एकत्रित रहे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में डौठेला, स्यूंणी तल्ली, पुनगांव, कुशरानी तल्ली व कंडारीखोडा मतदेय स्थल शैडो एरिया में है। इन मतदेय स्थलों पर संचार सुविधा के लिए मजिस्ट्रेट को वायरलेस सेट दिए गए हैं।

दूसरे चरण में जिला पंचायत के 11 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है। इनमें पोखरी ब्लाक से सलना, रानौ, थालाबैंड एवं कर्णप्रयाग ब्लाक में जाख, सिमली, थिरपाक तथा गैरसैंण ब्लाक में भल्सौं, मालसी, कोठा, बछुवाबाण व आन्द्रपा शामिल हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 87 पदों पर निर्वाचन होना है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पोखरी में एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित है, जबकि 24 पदों पर चुनाव होगा। कर्णप्रयाग में तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हैं, जबकि 28 पदों पर निर्वाचन होगा। गैरसैंण में पांच सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि 35 पदों पर निर्वाचन होगा। इसके अलावा, कर्णप्रयाग में 80, गैरसैंण 77 तथा पोखरी में 57 सहित कुल 214 ग्राम प्रधान के पदों पर भी चुनाव होगा। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कर्णप्रयाग ब्लाक की 94 ग्राम पंचायतों में 96 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। यहां पर 19754 पुरुष तथा 19600 महिला सहित कुल 39354 मतदाता हैं। पोखरी की 72 ग्राम पंचायतों में 74 मतदेय स्थल बनाए गए हैैं। यहां 14729 पुरुष व 14347 महिला सहित कुल 29071 मतदाता हैं। जबकि गैरसैंण की 95 ग्राम पंचायत में 101 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। यहां 21403 पुरुष व 22206 महिला सहित कुल 43609 मतदाता हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.