Move to Jagran APP

डीएम से वैकल्पिक मार्ग को ठीक कराने की मांग

कर्णप्रयाग के समीप पहाड़ी के आए दिन टूटने से कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग पर आवागमन खतरनाक हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Jul 2021 10:44 PM (IST)Updated: Mon, 26 Jul 2021 10:44 PM (IST)
डीएम से वैकल्पिक मार्ग  को ठीक कराने की मांग
डीएम से वैकल्पिक मार्ग को ठीक कराने की मांग

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: कर्णप्रयाग के समीप पहाड़ी के आए दिन टूटने से कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग पर आवागमन खतरनाक हो गया है। ऐसे में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कर्णप्रयाग-धारडुंग्री-मैखरा-कंडारा-सोनला ग्रामीण मोटर मार्ग की दशा सुधारने की मांग उठाई है।

loksabha election banner

पत्र में भाकपा माले प्रदेश सचिव इंद्रश मैखुरी व ग्राम पंचायत मैखुरा के वार्ड सभासद अरविंद डिमरी ने कहा कि सोनला-कर्णप्रयाग के बीच कई स्थानों पर मलबा जमा होने से आवाजाही सुगम नहीं है। सोनला-धारडुंग्री (सोनला, कंडारा, कांचुला, कांडा मैखुरा, कनखुल, गोपथला) मार्ग को राज्य मार्ग का नाम दिया गया है, लेकिन आज तक मार्ग पर सरकार की ओर से कोई सुधारीकरण कार्य नहीं किया गया है जबकि राजमार्ग बंद रहने पर इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जा रहा है, जो खस्ताहाल बना है। अवर अभियंता एमएस रावत ने बताया मोटर मार्ग पर जमा मलबा हटाने का काम जारी है, जबकि सुधारीकरण कार्य पूर्व में किया गया है। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

संवाद सूत्र, डामटा : भारतीय जनता पार्टी बर्नीगाड़-डामटा मंडल कार्य समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष बचन सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान एवं भाजपा जिला महामंत्री सत्येन्द्र राणा ने भी शिरकत की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सरदार सिंह राणा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुशलानन्द नौटियाल, मंडल उपाध्यक्ष सरदार सिंह चौहान, शांता रावत, हेमलता डोभाल, चैन सिंह रावत, प्रधान विनिता गौड़, सुषमा वर्मा, अरविना चौहान, जयपाल पंवार, दिनेश चौहान,महावीर शाह आदि मौजूद थे। धरासू बैंड में पेयजल संकट

चिन्यालीसौड़ : गंगा और यमुना घाटी को जोड़ने वाले मुख्य कस्बे धरासू बैंड में पेयजल संकट बना हुआ है। 4 जुलाई से धरासू बैंड के बाजार में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। स्थानीय व्यापारी जय सिंह बर्तवाल, संतोशी बर्तवाल, मनोज चौहान आदि ने कहा कि जल संस्थान के संज्ञान में पेयजल आपूर्ति ठप का मामला होने के बाद भी आपूर्ति सुचारू नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि तत्काल आपूर्ति सुचारू नहीं की जाती है तो जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

दीवान सिंह बने अध्यक्ष

बड़कोट : ठेकेदार यूनियन संघ बड़कोट की नई कार्यकारिणी में दीवान सिंह असवाल को अध्यक्ष व अवतार सिंह रावत को सचिव चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर नवीन प्रकाश बहुगुणा, सूर्यपाल सिंह रावत, चन्द्रमोहन बडोनी, सहसचिव पद पर वासुदेव प्रसाद डिमरी, कोषाध्यक्ष सोवेन्द्र सिंह रावत, सह कोषाध्यक्ष वचन सिंह चौहान तथा संरक्षक पद पर महावीर सिंह रावत, कुशलानन्द नौटियाल, महादेव प्रसाद चमोली व जब्बर सिंह पंवार को चुना गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.