Move to Jagran APP

ऊं के उच्चारण से गूंजा वातावरण

जागरण संवाददाता बागेश्वर विश्व योग दिवस पर बागनाथ नगरी योगमय हो गई। ऊं के उच्चारण से समूच

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 11:08 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jun 2019 06:43 AM (IST)
ऊं के उच्चारण से गूंजा वातावरण
ऊं के उच्चारण से गूंजा वातावरण

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: विश्व योग दिवस पर बागनाथ नगरी योगमय हो गई। ऊं के उच्चारण से समूचा वातावरण गूंज उठा। ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान पर लोगों ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए लंबी सांस भी भरी। उधर, गरुड़, कपकोट, कांडा, काफलीगैर, दुग नाकुरी, शामा आदि तहसीलों में योगाभ्यास करने लोग मैदानों पर उतर गए। ऐतिहासिक नुमाइखेत मैदान पर आयोजित योग शिविर का शुभारंभ विधायक चंदनराम दास और पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने किया। उन्होंने योग को भारत की प्राचीन धरोहर बताया और विश्व के लिए नई खोज करार दिया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि योग जीवन में शांति प्रदान करता है और सभी रोगों से लोगों को दूर रखता है। पतंजलि के प्रदेश सह प्रभारी कमलेश ने लोगों को योग के विधाओं की जानकारी दी और योगासन कराए। इस मौके पर एसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ एसएस पांगती, दीप जोशी, कमलेश मेहता, सीएमओ डा. जेसी मंडल, ईओ राजदेव जायसी, डीडीओ केएन तिवारी, खेल अधिकारी विनोद वल्दिया, सीओ महेश चंद्र जोशी, इंद्र सिंह परिहार, एडीएम राहुल गोयल, दलीप खेतवाल आदि थे। ----------

loksabha election banner

स्कूलों में योग की जली जोत इंटर कालेज क्वैराली में एनसीसी कैडेट्स ने योग दिवस मनाया। ब्लूमिग बड्स एकेडमी रवांईखाल में बच्चों और अभिभावकों ने साथ-साथ योग किया। जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में एनसीसी कैडेटों ने भी योग के गुर सीखे। ----------

योग करने जुटे महिला-पुरुष और बुजुर्ग कपकोट: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्व.चंद्र सिंह शाही राजकीय महाविद्यालय में आयोजित योग शिविर में महिला-पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे सभी उमड़ पड़े। डा. नीता साह, डा. मुन्ना जोशी के नेतृत्व में योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया। योग शिक्षक त्रिलोक सिंह शाही ने विभिन्न आसनों की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर रेनू जोशी, कल्पना जोशी, पूजा लोहिया, जुगल किशोर जोशी, गिरीश सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह, हंसी देवी, हरीश सिंह मेहरा, कृष्णा सिंह शाही, सौरव शाही, भानु गढि़या आदि मौजूद थे। ---------- त्यूनरा में योग शिविर आयोजित

निरामय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र त्यूनरा में पंचम विश्व योग दिवस प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, आइएनओ एवं निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से धूमधाम के साथ मनाया गया। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राजेंद्र सिंह टंगड़यिा ने शिविर का शुभारंभ किया। डा. रविद्र कोहली ने योग के गुर सीखे। इस मौके पर रमेश पर्वतीय, भगवती टंगड़यिा, ममता नयाल, भावना मियान, नीमा रौतेला, जानकी पूना, निर्मला बिष्ट, पुष्पा, अरविद कांडपाल, दक्ष, हिमांशु, दर्शन, पंकज कुमार, इंद्रा नेगी आदि थे।

---------- वैदिक मंत्रों के साथ शिविर आयोजित कांडा: विश्व योग दिवस पर पतंजलि युवा भारत, महिला समिति ने पंचायत मैदान में शिविर आयोजित किया। तहसील प्रभारी हरीश कांडपाल ने वैदिक मंत्रोचार से योग का शुभारंभ किया। यौगिक, जौगिग, योगासन, प्राणायाम की विभिन्न मुद्राओं का प्रशिक्षण दिया। स्वस्थ्य रहने के उपाय बताए। इस मौके पर प्रकाश सिंह, बसंत सिंह, रविद्र प्रकाश धपोला, हिमांशु, च्योति, आयुष आदि मौजूद थे। ----------

कौसानी भी योगमय हुआ केंद्रीय विद्यालय, हिमालयन व्यू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पांच चरणों में आयोजित शिविर में मां भारती की अराधना की गई। योगाचार्य मनसा कृष्ण ने योगिक क्रियाएं और प्रणायाम कराया। द्वितीय चरण में योग क्यों, योग क्या, योग कैसे आदि की जानकारी प्रदान की गई। वरिष्ठ शिक्षक एसके कुशवाहा ने व्याख्यान दिया और योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। महर्षि पतंजलि, भागवत गीता समेत अन्य प्राचीन ग्रंथों के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह आदि मौजूद थे। उधर, कंपोजिट सिग्नल रेजीमेंट के कमान अधिकारी कर्नल विरेंद्र के नेतृत्व में जवानों ने भी योग दिवस मनाया।

----------- गरुड़ में सैकड़ों लोगों ने किया योग गरुड़: सैकड़ों लोगों ने योग किया। पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में केडी पांडे रामलीला मैदान पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ भाजपा के जिला महामंत्री व जिपं सदस्य शिव सिंह बिष्ट, बीसूका उपाध्यक्ष देवकीनंदन जोशी, योगाचार्य मोहन बृजवासी, तहसील प्रभारी नन्दन सिंह नेगी, जेसी जोशी, चंद्र सिंह पांगती आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्च्वलित कर किया। योगाचार्य भुवन कैड़ा ने सैकड़ों लोगों को विभिन्न प्रकार के योग व आसनों का अभ्यास कराया। संचालन योग शिक्षक जीवन दोसाद ने किया। इस मौके सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, बीईओ यूसी रावत, दयाकृष्ण भट्ट, तारा सिंह कठायत, रणजीत सिंह थायत, कैलाश चंद्र जोशी, जीत सिंह नेगी, मोहन चंद्र कंसेरी, प्रेम सिंह नेगी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, ग्रामीण व विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोग मौजूद थे। इधर राजकीय महाविद्यालय गरुड़, राइंका गरुड़ समेत विभिन्न स्कूलों में भी योग दिवस मनाया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. पीसी पांडे, डॉ हेम चंद्र दुबे, डॉ शिवप्रकाश राय, डॉ अवधेश तिवारी, मोहन जोशी आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.