फार्मेसिस्टों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार, मरीज रहे परेशान
संबद्धता समाप्त करने संबंधी शासनादेश का पालन करने की मांग को लेकर फार्मेसिस्टों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
बागेश्वर, [जेएनएन]: संबद्धता समाप्त करने संबंधी शासनादेश का पालन करने की मांग को लेकर फार्मेसिस्टों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
जिला चिकित्सालय के फार्मेसिस्ट के कार्य बहिष्कार के चलते दोपहर को दवा वितरण भी नहीं हो सका। इससे मरीजों को भी दो घंटे तक का इंतजार करना पड़ा।
पढ़ें-अल्मोड़ा में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, गांधी पार्क में दिया धरना
इस दौरान आयोजित सभा में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी के अड़ियल रुख के चलते उन्हें कार्य बहिष्कार के लिए विवश होना पड़ा। यदि शीघ्र शासनादेश के अनुरूप संबद्धता समाप्त नहीं की तो हड़ताल की जाएगी।
पढ़ें-खटीमा में बदहाल सड़क को लेकर व्यापारियों ने किया तहसील में प्रदर्शन
इस मौके पर धरने पर बैठने वालों में फार्मेसिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष पीएस शाही, जिला महामत्री केएन धौनी, आनंद वर्मा, दान सिंह देवली, बीएल वर्मा, हरीश ऐठानी, भैरव गोस्वामी आदि शामिल थे।
पढ़ें-पालिकाध्यक्ष की डीएम को दो टूक, समाधान निकाले; नही तो झेले आक्रोश