Move to Jagran APP

नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: निवार्चन आयोग से आचार संहिता लागू होने के बाद निकाय चुनाव की सरग

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 10:59 PM (IST)Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:59 PM (IST)
नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज
नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: निवार्चन आयोग से आचार संहिता लागू होने के बाद निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अध्यक्ष पर अनारक्षित होने पर घमासान की प्रबल आशंका बनी हुई है। राष्ट्रीय दलों में भी टिकट को लेकर घमासान मच गया है और अन्य निर्दलीय भी इस बार भाग्य आजमाने को चुनाव समर में कूदने की बात कर रहे हैं। यदि नवंबर में निकाय चुनाव हुए तो हल्की ठंड में गर्मी का अहसास जरूर उम्मीदवारों को करा जाएगी।

loksabha election banner

कपकोट नगर पंचायत और नगर पालिका बागेश्वर अध्यक्ष पद सामान्य हो गया है। जिसके लिए उम्मीदवारों की लंबी कतार भी लग गई है। निकाय चुनाव को लेकर इसबीच काफी सूनसानी रही, निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। भाजपा, कांग्रेस, बसपा और अन्य दलों के संभावित उम्मीदवार देहरादून और दिल्ली की दौड़ लगाने लगे हैं। हालांकि चुनाव नवंबर ही में होंगे अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन उम्मीदवारों ने ताल ठोकने शुरू कर दी है।

-------------

ये हैं सभांवित उम्मीदार

भाजपा : कुंदन परिहार, सुनील भंडारी, गो¨वद टंगड़िया, महेश खेतवाल।

कांग्रेस : महेश कांडपाल, विनोद पाठक, सुरेश खेतवाल, गीता रावल, रमेश भंडारी, राजेंद्र परिहार।

बसपा : सुंदर धौनी, किशन विश्वकर्मा, भाष्कर टम्टा, प्रकाश नगरकोटी, हरीश नगरकोटी, बसंत पाठक, दिनेश कुमार।

अन्य-एनबी भट्ट, राजेंद्र उपाध्याय।

------------

वोटर-16,435,

जनसंख्या-25045

महिला वोटर-8,183

पुरुष वोटर-8,252

वार्ड-11

-------------

क्या कहती हैं पाíटयां

पूर्व में प्रर्वेक्षकों को नगर पालिका के संभावित दावेदारों की सूची सौंपी गई है। पार्टी हाइकमान जिसे उम्मीदवार घोषित करेगा, उसे विजयी बनाने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता मेहनत करेंगे।

-शेर ¨सह गढि़या, अध्यक्ष, भाजपा

------------

उम्मीदवारों की सूची तैयार कर पार्टी को भेजी गई है, पार्टी हाइमकान उस पर निर्णय करेगी। जिसे टिकट मिलेगा उसके लिए सभी साथी जुटेंगे। शहर के विकास के लिए अच्छे दावेदार का होना जरूरी है।

-लोकमणि पाठक, अध्यक्ष, कांग्रेस

------------

पालिका का चुनाव बसपा प्रबल तरीके से लड़ रही है। उम्मीदवारों की लंबी सूची है, पार्टी जिसे भी टिकट फाइनल करेगी उसके लिए पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करेगी।

-बसंत कुमार, कॉडिनेटर, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.