Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व पृथ्वी दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 23 Apr 2017 06:00 AM (IST)

    विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वज्यूला में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान चलाया।

    Hero Image
    विश्व पृथ्वी दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

    बागेश्वर, [जेएनएन]: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वज्यूला में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान चलाया। 

    पदम सिंह परिहार राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला के एनएसएस के स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी आलोक पांडेय के निर्देश में स्पर्श गंगा अभियान चलाया। स्वयंसेवी मवई गांव पहुंचे और पॉलिथीन, कांच की बोतलों को एकत्रित कर निस्तारण के लिए भेजा। 

    इसके पश्चात स्वयं सेवियों ने स्थानीयों नौलों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों के आसपास की झाड़ियों की सफाई की। साथ ही नौलों के समीप बांज, विद्यालय परिसर में स्ट्रॉबेरी, तुलसी, एलोवेरा आदि की पौध का रोपण भी किया।  

    वहीं, बच्चों ने जागरुकता रैली निकालकर लोगों को पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग बचाने की अपील की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य केसी पाठक ने स्पर्श गंगा अभियान को आगे बढ़ाने में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हरीश फर्सवाण, जीवन दुबे, अर्जुन, कैलाश परिहार, उमेश जोशी, परिहार, किशन राणा, मोहन बिष्ट, ममता रानी आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पृथ्वी दिवस: मिट्टी, पानी और पत्थर से बड़ा कोई उपकर नहीं

    यह भी पढ़ें: बढ़ते ताप से पृथ्वी को ज्वर का उत्‍तराखंड में भी असर