रोडवेज में ई-टिकटिग मशीनें खस्ताहाल, दे रहीं धोखा

उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो में संसाधनों की कमी दूर होने का नाम नहीं ले रही। कभी चालकों की कमी तो कभी वाहनों के स्पेयर पा‌र्ट्स की कमी। इधर अब डिपो में खस्ताहाल ई-टिकटिग मशीनों के कारण परिचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।