Move to Jagran APP

चौखुटिया में 48 महिलाएं बनेंगी ग्राम प्रधान

संवाद सहयोगी चौखुटिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सद

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Aug 2019 12:52 AM (IST)Updated: Thu, 29 Aug 2019 06:40 AM (IST)
चौखुटिया में 48 महिलाएं बनेंगी ग्राम प्रधान
चौखुटिया में 48 महिलाएं बनेंगी ग्राम प्रधान

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए जिला स्तर पर आरक्षण का निर्धारण मंगलवार की देर सायं कर लिया गया है। यहां विकास खंड मुख्यालय के सूचना पट पर लिस्ट लगते ही बुधवार को विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशियों की भीड़ लग गई। सीट आरक्षित हो जाने अपने को बाहर होता देख कई लोगों के चेहरों पर निराशा दिखाई दी, तो कई के चेहरे खिल उठे।

loksabha election banner

चौखुटिया विकास खंड में 95 में से ग्राम प्रधानों के 48 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए गए हैं तथा 35 पद अनारक्षित हैं। 12 पद अनुसूचित जाति व 3 पिछड़ी जाति के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल 33 पदों में से 17 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं तथा 12 पद अनारक्षित हैं। चार पद अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लिए निर्धारित किए गए हैं।

-------------------------------

अनुसूचित जाति महिला प्रधान पद

पीपलधार, महत्तगांव, बरलगांव, खनुली, ऊंचावाहन, रीठाचौरा, नौगांव बैडिया, टटलगांव, बाखली, व आगर मनराल।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित प्रधान पद

धुधलिया मनराल, सीरा, मल्ला तालपूर, क्वैराली, जैंठा, बोहरागांव, चौना, खजुरानी व बिजरानी।

----------------------------

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला प्रधान

माडकुवाबाखल, ग्वाली व सिरोली

अन्य पिछड़ा वर्ग प्रधान

रमनागांव, पैली व झला।

---------------------------

महिला प्रधान पद

टिम्टा, फडिका, कोट्यूडा-मासी, सीमा, भगोती, चुलेरासीम, बारखेत, कनौली तल्ली, नौगांव अखोड़िया, बग्वालीखेत, छित्ताड़, मासी, मल्ला ताजपुर, सुनगड़ी, जमणियां, हाट, भटकोट, न्यौनी, बगड़ी, बसभीड़ा, बैरती, खड़कतया, बाइसओखली, ढ़ौन, जेठुवा, चितैली, उड़लीखान, ढ़नाण, पुनियाबगड़, खत्याड़ी, गोपालगांव, सुरनारेखाड़ी, आदिग्राम फुलोरिया, लालुरी, ककड़खेत।

---------------------------

अनारक्षित प्रधान पद

कबडोला, नौगांव, गोगता, मोहणा, छाना, जाला, कोटयूड़ा ताल, कनैरे, खीड़ा, समिलखेत, भनोटिया, गड़स्यारी, उल्लैणी, भैल्टगांव, अमस्यारी, सौनगांव, गैराड़, कनौणी, पान, नागाड़, टेड़ागांव, डांग, रामपुर, दंतोला, थापला, चिनौनी, कबडोली, बमनगांव, छानी, असेटी, मैहलचौरा, गजार, आदिग्राम कनौणियां, पटलगांव व झुडंगा।

---------------------------

क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट महिला

कोटयूडा ताल, सिरोली, उल्लैणी, भनोटिया, जमणियां, खीड़ा, क्वैराली, खनुली, बरलगांव, खजुरानी, टिम्टा, फडिका

----------------------------

अनारक्षित क्षेत्र पंचायत सीट

बैरती, खड़कतया, भटकोट, भैल्टगांव, ग्वाली, छिताड, जेठुवा, बसरखेत, कनरै, हाट झला, कोटयूडा मासी व चौना।

-------------------------

क्षेपंस अनुसूचित जाति महिला

नागाड़, सिमलखेत, नौगांव अखेडिया व कनौणी एवं मासी, खज्याड़ी व पैली अनुसूचित जाति एवं पीपलधार पिछडा वर्ग महिला व टटलगांव अन्य पिछड़ा वर्ग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.