Move to Jagran APP

सरकारी इंटर कालेज देंगे कांवेंट स्कूलों को टक्कर

सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प कर गुणवत्तायुक्त शिक्षा तथा बेहतर माहौल तैयार करने की कसरत तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 11:00 PM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 11:00 PM (IST)
सरकारी इंटर कालेज देंगे कांवेंट स्कूलों को टक्कर
सरकारी इंटर कालेज देंगे कांवेंट स्कूलों को टक्कर

संस, अल्मोड़ा : सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प कर गुणवत्तायुक्त शिक्षा तथा बेहतर माहौल तैयार करने को कसरत तेज हो गई है। राजकीय इंटर कालेजों को कान्वेंट स्कूलों के टक्कर में लाने के लिए शासन ने पहले चरण में राज्यभर में 32 विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के लिए चयनित किया गया है। इनमें अल्मोड़ा जनपद में सबसे ज्यादा 22 इंटर कालेज शामिल हैं। योजना के नियम शर्तो के तहत विद्यालय व अग्निसुरक्षा की कसौटी पर खरा उतरने संबंधी प्रमाणपत्र हासिल करने की कवायद भी तेज हो गई है।

loksabha election banner

जनपद के 263 विद्यालयों में से 22 विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट योजना के तहत नया स्वरूप देने को कवायद तेज हो गई है। सीबीएसइ ने इन विद्यालयों को मान्यता के लिए पोर्टल पर पंजीकरण फार्म जारी कर दिए हैं। प्रधानाचार्यो को अग्निसुरक्षा समेत विद्यालय की सुरक्षा का प्रमाणपत्र संबंधित संस्थाओं से लेना होगा। अब तक 13 विद्यालय यह प्रमाणपत्र प्राप्त कर चुके हैं। अग्निसुरक्षा के मामले में केवल सल्ट ब्लॉक स्थित जीआइसी क्वैराला ही यह सर्टीफिकेट हासिल कर सका है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम् ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिख इसमें तेजी लाने को कहा है। ताकि चयनित विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न के अनुरूप ढाल पढ़ाई शुरू कराई जा सके।

=========

ये हैं चिह्नित शिक्षा मंदिर

जीआइसी अल्मोड़ा व डीनापानी (हवालबाग ब्लॉक), जीआइसी सलौज व सोमेश्वर (ताकुला), जीआइसी द्वाराहाट व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर खुल्वे इंटर कालेज जालली (द्वाराहाट), जीआइसी भौनखाल व क्वैराला (सल्ट), जीआइसी नौगांव रीठागाढ़ व बाड़ेछीना (भैंसियाछाना), जीआइसी भिकियासैंण व चौनलिया (भिकियासैंण), जीजीआइसी जलना व जीआइसी गंगानंद मोतियापाथर (लमगड़ा), जीजीआइसी भरसोली व स्याल्दे (स्याल्दे), जीआइसी मासी व जीजीआइसी चौखुटिया (चौखुटिया), जीआइसी दन्यां व पालीगुणादित्य (धौलादेवी), जीआइसी ताड़ीखेत व भुजान (ताड़ीखेत)। इनके अलावा बागेश्वर जिले में जीआइसी भटखोला व सानीउड्यार, जीआइसी स्याकोट व कन्यालीकोट (कपकोट ब्लॉक), जीआइसी अमस्यारी व मैगड़ी एस्टेट (गरुड़) के साथ ही गढ़वाल में जीआइसी तपोवन व ऊर्गम (जोशीमठ) तथा जीआइसी गडोरा व गोपेश्वर (दशोली ब्लॉक) भी योजना में चुना गया है।

=========

ये होंगी खूबियां

स्मार्ट क्लास की सुविधा। हिदी के साथ अंग्रेजी माध्यम में होगी पढ़ाई। छह से 12वीं तक मिलेगी कॉमर्स की भी शिक्षा। चिह्नित इंटर कालेज आवासीय विद्यालय भी बनेंगे।

=========

:::::: वर्जन

शासन की गाइडलाइन के अनुसार अगले शिक्षा सत्र से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के संचालन शुरू करा देंगे। विद्यालयों से अग्निसुरक्षा व अन्य जरूरी इंतजाम से संबंधित प्रमाणपत्र मांगे गए हैं। डीएम ने अनटाइड फंड से इन विद्यालयों में अग्निसुरक्षा यंत्र लगाने के लिए छह लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

- हर्षबहादुर चंद, मुख्य शिक्षाधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.