Move to Jagran APP

सल्ट को सीएम ने दी 38.44 करोड़ की सौगात

अल्मोड़ा स्थित सल्ट में उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सल्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए दिल खोलकर घोषणाएं की।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 11:00 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 11:00 PM (IST)
सल्ट को सीएम ने दी 38.44 करोड़ की सौगात
सल्ट को सीएम ने दी 38.44 करोड़ की सौगात

संस, अल्मोड़ा : उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सल्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए दिल खोलकर घोषणा की हैं। हालांकि तमाम योजनाओं का ऐलान वह बीते माह जनपद भ्रमण के दौरान कर चुके थे। उन्होंने 8.74 करोड़ के कार्यो का वर्चुल शिलान्यास व 35.13 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें मानिला कुणीधार महाविद्यालय स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के नाम पर रखे जाने व स्मारक निर्माण तथा उनकी स्मृति में हरेक वर्ष मरचूला में एडवेंचर मीट, मरचूला में एडवेंचर स्पो‌र्ट्स सेंटर, भिकियासैंण से मरचूला तक रामगंगा नदी के तटीय क्षेत्र एंगलिंग हब बनाने आदि मुख्य घोषणाएं हैं।

loksabha election banner

============

इनका लोकार्पण

= बाजखेत कनकोट तौलबुधानी तुराचैरा व वलमरा स्याल्दे केदार रोड निर्माण, जाख से डाग, सल्ट से जैखाल, सल्ट से सुतौली व सैणमानुर, बरकिंडा मानिला डोटियाल रोड पर मानिला से बिष्ट बाखली, सराईखेत अस्पताल व कठपतिया तक, भोनादेवी मंदिर संपर्क मार्ग तथा जैनल देघाट से बरकिंडा तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण, देघाट नागचुलाखाल से खल्डुवा बाजार तक डामरीकरण, लखरकोट से कुलांटेश्वर इंटर कालेज रोड अवशेष सीसी कार्य, सल्ट में मुख्य रोड से धनियाल चक्रगां रोड पर मरम्मत व पीसी कार्य, भौनडाडा से जामणी जैखाल रोड का डामरीकरण, जीआइसी नैनवालपाली, क्वैराला, मानिला व कनमुगाकिचार, राजकीय जूनियन हाईस्कूल थला में कक्षा कक्षों का निर्माण, संग्रहण केंद्र नई दिशा, महाकोलेश्वर, मां नैथाना, जय नार्गाजुन आजीविका स्वायत्त सहकारिता भिकियासैंण, नई उम्मीद आजीविका स्वायत्त सहकारिता पैठाना स्याल्दे, चौकोट विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता मंहग्यारी व देवभूमि स्वायत्त सहकारिता, मां कालिका गुदलेख, किसान जागृति आजीविका स्वायत्त सहकारिता गोलन, नई जागृति आजीविका कल्याणपुर स्याल्दे, मां गर्जिया आजीविका स्वायत्त सहकारिता मछोड़, राजाजी आजीविका स्वायत्त सहकारिता हरड़ा, संगम देवायल व मां मानिला आजीविका स्वायत्त सहकारिता कुणीधार की स्थापना।

==============

इनका शिलान्यास

= स्वास्थ्य उप केंद्र मटखानी देघाट का निर्माण, भिने तथा बरकिंडा लिफ्ट सिंचाई योजना, मरचूला में एडवेंचर स्पोटर््स सेंटर, मौलेखाल सल्ट में तहसील परिसर के भवनों का सुदृढ़ीकरण, जीआइसी पैसिया व जीआइसी मछोड़ तथा उपतहसील व आवासीय भवनों का निर्माण, सल्ट विधानसभा के सभी प्राथमिक विद्यालयों का रूपांतरण कार्यक्रम के तहत कायाकल्प होगा। खुमाड़ के ब्लाक कार्यालय व आवासीय भवनों का सुदृढ़ीकरण, रतखाल से हनेड़-बसेड़ी तक सड़क, हरड़ा-नगचूला रोड का भिकियासैंण तक मिलान, हरड़ा में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलेगी, जीआइसी मझोड़ को कारगिल शहीद गोपाल सिंह रावत के नाम पर रखा जाएगा।

===========

ये रहे मौजूद

उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड उपाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री विनीत बिष्ट, हरीश कनवाल, धर्मवीर आर्या, कैलाश गुरुरानी, डीडीओ केके पंत, एसडीएम सल्ट शिप्रा जोशी व भिकियासैंण से राहुल शाह, महेश जीना, मनोज जोशी आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.