Move to Jagran APP

वाराणसी में गंगा की लहरों पर लीजिए गोवा और मुंबई बीच का मजा, वाटर स्पोर्ट्स, वाटर एडवेंचर्स और सैंड बाइक राइडिंग की होगी शुरुआत

Water sports water adventures वाराणसी में अब गंगा की लहरों पर गोवा और मुंबई के बीच का मजा आप ले सकते हैं। इसके लिए यूपी पर्यटन की ओर से वाटर स्पोर्ट्स वाटर एडवेंचर्स और सैंड बाइक राइडिंग की शुरुआत करने जा रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 18 Apr 2022 06:28 PM (IST)Updated: Mon, 18 Apr 2022 09:33 PM (IST)
Ganga water adventures : वाराणसी में गंगा की लहरों पर वाटर स्पोर्ट्स की होगी शुरुआत।

वाराणसी, इंटरनेट डेस्‍क। समूचा उत्‍तर भारत इन दिनों मानों आंच की बारिश झेलने को विवश नजर आ रहा है। गर्मियों में भीषण लू के चलते दिन में घरों में कैद रहने को विवश लोगों को तरावट देने के लिए यूपी पर्यटन की ओर से कई जिलों में वाटर स्‍पोर्ट्स की शुरुआत जल्‍द ही करने की तैयारी है। इसके लिए पर्यटकों को प्रमुख जलस्रोतों वाले स्‍थानों में पर्यटन सीजन में जाने के लिए प्रेरित करता हुआ प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है। यूपी पर्यटन की ओर से सोमवार को जारी इस सूचना में वाराणसी के लिए भी खुशखबरी है। वाराणसी में गंगा में जल्‍द ही वाटर स्पोर्ट्स, वाटर एडवेंचर्स और सैंड बाइक राइडिंग शुरू करने की तैयारी है।

loksabha election banner

यूपी पर्यटन ने इस बाबत बताया है कि उत्‍तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर वाटर स्पोर्ट्स, वाटर एडवेंचर्स और सैंड बाइक राइडिंग की एक श्रृंखला की जल्‍द ही शुरुआत होने जा रही है। इसमें वाराणसी के अलावा गोरखपुर, प्रयागराज और ललितपुर का चयन किया गया है। इस लिहाज से यूपी के चार प्रमुख स्‍थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जल आधारित पर्यटन से गर्मियों में लोगों को जोड़ने की तैयारी की गई है। वाराणसी में पूर्व में गंगा किनारे हाट एयर बैलून के बाद यह नया और अनोखा अनुभव पर्यटकों के लिए होने जा रहा है। गंगा में वाटर स्‍पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के एडवेंचरस खेलों के लिए पर्यटन विभाग ने सार्थक पहल की है।

  

स्‍पीड बोट में पैराशूट बांधकर उड़ने का ख्‍वाब अब मुंबई और गोवा के बीच पर ही नहीं बल्कि वाराणसी में गंगा तट पर भी संभव हो सकेगा। वहीं गंगा में सोलो स्‍पीड बोट से लेकर अन्‍य आधुनिक स्‍पीड बोट पर लोग रफ्तार भरते नजर आएंगे। गंगा की लहरों पर रफ्तार की सवारी सिर्फ स्‍पीड बोट ही नहीं बल्कि गंगा में बालू यानी रेत पर भी सैंड बाइक पर लोग मस्‍ती करते नजर आएंगे।

वहीं पैराशूट बांधकर स्‍पीड बोट की गति गंगा में रोमांचक सफर पर्यटकों को कराएगी। पूर्व में गंगा में क्रूज संचालन के बाद से यह बड़ा रोमांचक सफर बनाने के लिए यूपी पर्यटन की ओर से जल्‍द ही योजना यूपी के चार अन्‍य शहरों की ही तरह वाराणसी में शुरू होगी तो वाटर स्‍पोर्ट्स का यह अभिनव प्रयोग पर्यटकों को रोमांचक सफर कराता नजर आएगा। 

वहीं दूसरी ओर वाराणसी में गंगा नदी में अब पर्यटकों की इस अनोखी अनुभूति के लिए यूपी पर्यटन ने कमर कस ली है। परीक्षाओं की समाप्ति के बाद अब गंगा नदी में दोपहर की तपती रेत पर फर्राटा भरते पर्यटक और गंगा की लहरों पर अठखेलियां करते लोग अब पर्यटन सीजन की खास पहचान होंगे। पर्यटकों के लिए अनोखा अनुभव होगा तो अब पर्यटकों को धार्मिक ही नहीं बल्कि काशी रोमांचक सफर के लिए आकर्षित करती नजर आएगी। वहीं शाम का नजारा भी देखने के लिए गंगा पार रेती पर लोगों का खूब जमावड़ा इस आयोजन के दौरान होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.