Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पंचायत चुनाव -2021 : वाराणसी जिले में मतदान की तिथि 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश

वाराणसी के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान तिथि 19 अप्रैल को जनपद वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस बाबत आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी माना जायेगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sat, 10 Apr 2021 06:56 PM (IST)
Hero Image
पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान तिथि 19 अप्रैल को जनपद वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

वाराणसी, जेएनएन। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान तिथि 19 अप्रैल  को जनपद वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस बाबत आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी माना जायेगा।

मतदान के दिन अवकाश के बाबत उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व्दारा उत्तर प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायतों के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उप्र लखनऊ द्वारा जारी की गयी है। उक्त जारी अधिसूचना द्वारा जनपद वाराणसी में द्वि‍तीय चरण के दिनांक 19 अप्रैल को मतदान की तिथि नियत की गयी है जिसकी राज्यपाल द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित की हैं।