Varanasi: गंगा में सेल्फी ले रहे दो युवक पानी में डूबे, अस्सी घाट पर कर रहे थे स्नान, बहते हुए आ गए तुलसीघाट

वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट के सामने दो युवक गंगा में डूब गए। ये दोनों बगल के अस्सी घाट पर स्न्नान कर रहे थे और बहते हुए इस घाट पर आ गए। दोनों नहाते वक्त ले रहे थे सेल्फी और बना रहे थे रील।