Varanasi News: फाइलेरिया मुक्त भारत में जरूरी जन-जन की भागीदारी, साफ-सफाई का ध्यान व व्यायाम से होगा रोकथाम

वाराणसी जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) शरद चंद पांडेय का मानना है कि फाइलेरिया मुक्त भारत के लिए फाइलेरिया (हाथीपांव/फीलपांव) रोगियों को ही नहीं बल्कि हम सबको मिल कर आगे आने की जरूरत है। इसके लिए समुदाय को जागरूक करने के साथ ही उनका व्यवहार परिवर्तन करने की आवश्यकता है।